newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है गधे के दूध का साबुन’, मेनका गांधी का वीडियो हो रहा वायरल

Uttar Pradesh: मेनका गांधी ने आगे लोगों को कहते है कि एक बहुत विदेशी रानी होती थी जिनका नाम क्लियोपैट्रा। वो गधे के दूध से नहाती थी। दिल्ली में गधे एक साबुन 500 रुपये मिलता है। क्यों ना हम बकरे के दूध का साबुन बनाए। गधे के दूध का साबुन बनाए।

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अपने एक बयान की चलते  चर्चा में आ गई है। दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि गधे के दूध औरतों को सुंदरता रखता है। जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो  रहा है। वीडियो सुल्तानपुर के बल्दीराय में आयोजित प्रोग्राम का बताया जा रहा है। वीडियो में भाजपा सांसद मेनका गांधी लोगों को संबोधित करते हुए कहती है कि लद्दाख में एक समूह है। उन्होंने देखा कि गधे बहुत कम हो रहे है। इस दौरान वो वहां मौजूद लोगों से पूछती है आपको कितने हो गए गधे को न देखे हुए।

maneka gandhi

मेनका गांधी ने कहा, गधे कम हो गए या चले गए है। धोबी का काम भी खत्म हो गया। गधों से कहा जाए। लेकिन उन्होंने क्या किया गधों से दूध निकलना शुरू कर दिया और गधे के दूध से साबुन बना दिया। गधे के दूध का साबुन का माना जाता है कि औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है। मेनका गांधी ने आगे लोगों को कहते है कि एक बहुत विदेशी रानी होती थी जिनका नाम क्लियोपैट्रा। वो गधे के दूध से नहाती थी। दिल्ली में गधे एक साबुन 500 रुपये मिलता है। क्यों ना हम बकरे के दूध का साबुन बनाए। गधे के दूध का साबुन बनाए।

मेनका गांधी ने कहा, हमारे पेड़ गायब हो रहे है और इतनी महंगी लकड़ियां हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है। 15 से 20 हजार रुपये लकड़ियों के लिए। इससे अच्छा है कि हम गोबर के लंबे कंडे बनाए,उसमें खुशबूदार साम्राज्ञी लगा दें। एक ऑर्डर जारी कर दें कि जो मारता है उसे केवल गोबर के कंडे से जला दे।