
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम नरेंद्र मोदी सरकार के उन मंत्रियों में आता है जिन्होंने अपने बेहतर काम की बदौलत देश भर की जनता के मन में अपनी एक अलग छवि बनाई है। गडकरी अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार सभा में वो कुछ ऐसा बोल देते हैं कि वहां मौजूद लोग ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाते। ऐसा ही कुछ नागपुर में रविवार को हुआ। जब गडकरी ने एक कार्यक्रम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस बात की गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार भी आएगी, लेकिन यह तय है कि रामदास अठावले मंत्री बनेंगे। गडकरी के इतना कहते ही वहां मौजूद अठावले समेत अन्य लोग भी जोर से हंसने लगे।
‘चौथी बार मोदी सरकार बनने की गारंटी नहीं, लेकिन…’, जब नितिन गडकरी ने रामदास अठावले पर कसा तंज। – @nitin_gadkari @RamdasAthawale #Maharastra #NitinGadkari #ModiGovernment #NDA pic.twitter.com/nKhUYtRwoU
— The Red Mike (@TheRedMike) September 23, 2024
दरअसल गडकरी ने कहा कि हम चौथी बार होंगे या नहीं इस बात की गारंटी नहीं है मगर अठावले का मंत्री बनना तय है। हालांकि नितिन गडकरी ने बाद में कहा कि उन्होंने मजाक में ये बात कही है, मगर कुछ लोग उनकी बात को दूसरे नजरिए से भी देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल गडकरी के इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि गडकरी ने मजाकिया अंदाज में रामदास अठावले पर तंज कसा है। आपको बता दें कि गडकरी अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं।
विकास संबंधी कार्यों में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को गडकरी कई बार सार्वजनिक मंच से फटकार भी लगा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि एक बार एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की पेशकश की थी। गडकरी ने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि आप मेरा समर्थन क्यों करेंगे और मुझे आपका समर्थन क्यों स्वीकार करना चाहिए? पीएम बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपनी मान्यता और संगठन के प्रति वफादार हूं।