newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vidoe: ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान…’,सीमा हैदर ने लगाए ऐसे नारे, मचा हड़कंप !

Seema Haider: पाकिस्तान से यहां आई सीमा अब भारतीय नागरिकता देने की मांग कर रही है। सीमा का कहना है कि उसने सचिन संग शादी कर ली है। अब वो उसी के साथ रही है। वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा पीएम मोदी और सीएम योगी के जयकारे भी लगा रही है।

नई दिल्ली। मोहब्बत में सरहद पार हिंदुस्तान आई सीमा हैदर पर स्वतंत्रता दिवस का खुमार इस कदर चढ़ा कि उसने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से कोई गुरेज नहीं किया। सीमा का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखी जा सकती हैं। इस दौरान सीमा तिरंगे की रंग वाली साड़ी और माता की चुन्नी पहनी हुई नजर आ रही है। सीमा ने हर घर तिरंगा अभियान में भी हिस्सा लिया। उसने अपने घर पर भी तिरंगा फहराया। इस मौके पर सीमा का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह भी मौजूद थे।


दरअसल, पाकिस्तान से यहां आई सीमा अब भारतीय नागरिकता देने की मांग कर रही है। सीमा का कहना है कि उसने सचिन संग शादी कर ली है। अब वो उसी के साथ रहेगी। वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा पीएम मोदी और सीएम योगी के जयकारे भी लगा रही है। हालांकि, सचिन से शादी करने के बाद हिंदुस्तान के प्रति अपने लगाव का जिक्र वो काफी पहले ही कर चुकी है, लेकिन अब जिस तरह से उसने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं, उसके बाद से सियासी गलियारों का बाजार गुलजार हो चुका है। बता दें कि सीमा हैदर ने यह भी कहा था कि अगर उसे पाकिस्तान जाने दिया गया, तो उसे वहां पर मार दिया जाएगा, क्योंकि सचिन से शादी करने के बाद अब उसे वहां कोई पसंद नहीं करता है।

Seema Haider

बता दें कि सचिन और सीमा की मुलाकात पब्जी खेलने के दौरान हुई थी। इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान आई। सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी, लेकिन बीते दिनों मंदिर के पुजारी ने यह कहकर भूचाल मचा दिया था कि यहां तो शादी होती ही नहीं है। वहीं, सीमा हैदर जांच एजेंसियों ने पूछताछ भी की थी। हालांकि, पूछताछ अभी-भी जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।