newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid In India: सावधान!, कोविड के जेएन.1 वैरिएंट के मिले और दर्जनों मरीज; कर्नाटक में 3 लोगों ने गंवाई जान

Covid In India: काफी दिनों तक कोविड यानी कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट ही लोगों को बीमार करता रहा। जिसके बाद मरीज मिलने कम हो गए थे और लग रहा था कि महामारी अब खात्मे की ओर है, लेकिन अब इसी ओमिक्रॉन का जेएन.1 सब वैरिएंट इस साल अगस्त में सामने आया।

नई दिल्ली। सावधान रहिए। देश में कोरोना एक बार फिर सिर उठा रहा है। लगातार इसके मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। कर्नाटक सरकार ने बताया कि सोमवार को राज्य में जेएन.1 वैरिएंट के 34 नए मरीज मिले। 3 मरीजों ने कर्नाटक में दम भी तोड़ा है। वहीं, दक्षिण के ही राज्य केरल में कोरोना यानी कोविड बड़ा रूप लेता दिख रहा है। केरल में सोमवार को कोरोना के 115 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, केरल में किसी की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही केरल में कोविड के सक्रिय मरीजों की तादाद 1749 पहुंच गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जेएन.1 वैरिएंट के नए मरीजों में से 20 बेंगलुरु में ही मिले हैं। इसके अलावा मैसुरु में 4, मांड्या में 3 और रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर और कोडागु में 1-1 मरीज मिला है।

covid jn.1 variant

काफी दिनों तक कोविड यानी कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट ही लोगों को बीमार करता रहा। जिसके बाद मरीज मिलने कम हो गए थे और लग रहा था कि महामारी अब खात्मे की ओर है, लेकिन अब इसी ओमिक्रॉन का जेएन.1 सब वैरिएंट इस साल अगस्त में सामने आया। इस वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक तो नहीं माना जा रहा है, लेकिन ये ओमिक्रॉन के मुकाबले तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता है। इसी वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट में रखा है। यानी इस वैरिएंट पर लगातार नजर रखनी होगी। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चीन में कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के तमाम मरीज मिल रहे हैं।

CORONA

भारत में पिछले कुछ दिनों से जेएन.1 वैरिएंट के मरीज मिलने शुरू हुए थे। गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के बाद एक दर्जन से ज्यादा जेएन.1 वैरिएंट के मरीज मिले थे। केरल में भी इसी वैरिएंट के मरीज मिलने शुरू हुए। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिकित्सा सेवा दुरुस्त करने के लिए कहा था और मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के भी आदेश दिए थे। माना ये जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में जेएन.1 वैरिएंट के कोविड मरीज मिलने कम हो जाएंगे। हालांकि, जानकारों के मुताबिक अभी इस वैरिएंट से बीमार होने वालों की संख्या का पीक नहीं आया है।