डीआरडीओ के इस घातक एंटी-ड्रोन हथियार से दुश्मनों की आएगी शामत, 3Km के दायरे में ढूंढकर कर सकता है तबाह

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक घातक हथियार बनाया है जिससे दुश्मनों की शामत आएगी। डीआरडीओ ने कॉम्प्रिहेंसिव एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन एंड टेक्नोलॉजी (Comprehensive Anti-Drone Solution and Technology) इजात की है, जो माइक्रो ड्रोन को गिराने में सक्षम है।

Avatar Written by: August 15, 2020 1:45 pm
drdo

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक घातक हथियार बनाया है जिससे दुश्मनों की शामत आएगी। डीआरडीओ ने कॉम्प्रिहेंसिव एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन एंड टेक्नोलॉजी (Comprehensive Anti-Drone Solution and Technology) इजात की है, जो माइक्रो ड्रोन को गिराने में सक्षम है।

drdo

इससे माइक्रो ड्रोन के कमांड तथा कंट्रोल लिंक को जाम करने के साथ-साथ लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन के जरिए ड्रोन के इलेक्ट्रानिक्स को तबाह किया जा सकता है। इसकी रेंज करीब तीन किलोमीटर तक की है। यह अपने आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन को डिटेक्ट कर सकता है और उसे जाम कर सकता है। वहीं, लेजर वेपन की वॉट के आधार पर इस कॉम्प्रिहेंसिव एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन एंड टेक्नोलॉजी से 1 से लेकर 2.5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन को निशाना बनाया जा सकता है।

इससे पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में दुश्मनों की ड्रोन-आधारित गतिविधि को प्रभावी रूप से काउंटर किया जा सकता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

DRDO’s Anti Drone Solution. #drdo #antidronesolution

A post shared by DRDO (@dpi.drdo) on

बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा इजात की गई इस कॉम्प्रिहेंसिव एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में लाल किले के पास सुरक्षा के लिए भी किया गया है। इस एंटी-ड्रोन हथियार को लाल किले के पास तैनात किया गया।