newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ABVP Protest: एबीवीपी के आंदोलन के बाद डीयू की लॉ फैकल्टी परीक्षाओं की डेटशीट बदलने पर राजी, 26 घंटे तक चला प्रदर्शन

एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि लगातार एक महीने तक मांगें न माने जाने पर लॉ फैकल्टी के एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों को धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा। हर्ष अत्री ने चेतावनी दी कि अगर लॉ फैकल्टी ऐसा नहीं करती, तो छात्र फिर से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की लॉ फैकल्टी में मंगलवार से चल रहे धरना प्रदर्शन के 26 घंटे बाद डीन ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उनके सकारात्मक आश्वासन पर एबीवीपी का प्रदर्शन समाप्त हुआ। पिछले करीब एक महीने से विधि संकाय के छात्र लगातार डीन से सेमेस्टर परीक्षा की डेटशीट में बदलाव की मांग कर रहे थे। छात्रों की मांग थी कि परीक्षाओं की तिथियों के बीच में तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी जब इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया और अंतिम डेटशीट निकाल दी गई तो एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित कैंपस लॉ सेंटर के डीन दफ्तर के बाहर धरना दिया था।

abvp law protest 1

एबीवीपी के जोरदार प्रदर्शन और धरना के बाद लॉ फैकल्टी के डीन ने इसी महीने शुरू हो रही परीक्षाओं की तारीख में उचित बदलाव करने का आश्वासन दिया। उन्होंने माना कि छात्रों तैयारी का पर्याप्त समय मिलना चाहिए। लॉ फैकल्टी के डीन ने एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उचित बदलाव के साथ नई डेटशीट एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी। एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि लगातार एक महीने तक मांगें न माने जाने पर लॉ फैकल्टी के एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों को धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा।

abvp

अत्री ने कहा कि धरनास्थल पर ही पढ़ाई करते छात्रों के दृढ़ निश्चय के आगे आखिरकार लॉ फैकल्टी के डीन को मजबूर होकर उनसे मिलने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि एबीवीपी और छात्रों को आश्वस्त किया गया है कि पुरानी डेटशीट की तारीखों को सुधार कर जल्दी ही नई डेटशीट जारी कर दी जाएगी। नई डेटशीट से छात्रों को परीक्षाओं के बीच में तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा। हर्ष अत्री ने चेतावनी दी कि अगर लॉ फैकल्टी ऐसा नहीं करती, तो छात्र फिर से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।