newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Justin Trudeau: जी-20 के दौरान भारत में भी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खूब दिखाए थे नखरे!, सुरक्षा तक से किया खिलवाड़

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में बिना कोई सबूत भारत पर आरोप लगाकर आजकल कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो चर्चा में हैं। अब ये खुलासा भी हुआ है कि ट्रूडो ने जी-20 की बैठक के दौरान दिल्ली आने पर भी कम नखरेबाजी नहीं की। यहां तक कि अपनी सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया।

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में बिना कोई सबूत भारत पर आरोप लगाकर आजकल कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो चर्चा में हैं। अपने देश में ही विपक्षी दल उनसे निज्जर की हत्या के सबूत मांग रहे हैं। वहीं, भारतीय मूल के कनाडा में सांसद चंद्र आर्या ने ट्रूडो सरकार पर खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई न करने और लगातार बढ़ते हिंदूफोबिया के मुद्दे पर निशाना साधा है। अब ताजा जानकारी ये सामने आई है कि भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले जस्टिन ट्रूडो जब कुछ दिन पहले जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए थे, तब भी उन्होंने नखरे दिखाने में कोई कमी नहीं की थी।

justin trudeau in g20 delhi
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो।

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिल्ली के ललित होटल में जस्टिन ट्रूडो के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट बुक किया गया था। इस सुइट में सुरक्षा की खातिर बुलेटप्रूफ ग्लास और स्नाइपर रायफल की गोली रोकने के लिए मोटी पॉलीकार्बोनेट शीट तक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने लगवाई थी, लेकिन ट्रूडो ने इस कमरे में रुकने से इनकार कर दिया। ट्रूडो के दल ने कनाडा के राष्ट्रपति और उनके दल के रुकने के लिए कड़ी सुरक्षा वाले होटल के कमरे की जगह सामान्य कमरे मांगे। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कनाडा के दल को काफी समझाया, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं थे।

justin trudeau
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की संसद में पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया था।

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रूडो के दल ने भारतीय सुरक्षा लेने से भी साफ इनकार कर दिया। जब कनाडा के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे, तो भारतीय सुरक्षा दस्ते को बताया गया कि ट्रूडो अपनी कार लेकर आए हैं और सुरक्षा घेरा भी कनाडा का ही रहेगा। इस मसले पर भी तमाम बातचीत हुई, लेकिन कनाडा के अधिकारी नखरे दिखाते रहे। आखिरकार भारतीय सुरक्षा घेरा उनके साथ तो चला, लेकिन वो करीब नहीं रहा। एक और नखरा जस्टिन ट्रूडो ने उस वक्त भी दिखाया था, जब वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से दिए गए जी-20 नेताओं के भोज में शामिल नहीं हुए थे।