newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah At Assam : कांग्रेस सरकार में हमने डंडे भी खाए और जेल की रोटी भी, असम में गृहमंत्री अमित शाह ने याद किए पुराने दिन

Amit Shah At Assam : गृहमंत्री बोले, कांग्रेस पार्टी ने असम को दंगों की आग में झोंका और उसे अशांत बनाए रखा। एक समय था जब असम का नाम सुनते ही आंदोलन, गोलीबारी और आतंकवाद की याद आ जाती थी, लेकिन आज यहां अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जा रहा है। मोदी सरकार के आने के बाद असम में शांति स्थापित हुई है और अब बड़े उद्योगों के साथ-साथ विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज असम में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी होगी। कांग्रेस की पूर्व सरकारों का जिक्र करते हुए शाह बोले, हमने कांग्रेस सरकार में डंडे भी खाए और जेल की रोटी भी। मैं विद्यार्थी काल से असम आया हूं, हितेश्वर सैकिया जी मुख्यमंत्री थे और हम नारा लगाते थे, ‘असम की गलियां सूनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी हैं’, हम पर गुवाहाटी में डंडे बरसाए गए, सात दिन तक मैंने जेल की रोटी खाई।

अमित शाह ने बताया कि देशभर के लोग असम को बचाने के लिए यहां आए थे। वहां से लेकर असम ने लंबा आंदोलन का दौर देखा। असम पुलिस अन्य राज्यों में ट्रेनिंग के लिए जाती थी, आज मैं असम सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि 8 साल में ऐसा परिवर्तन हुआ, लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में गोवा और मणिपुर के दो हजार पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग ली है। असम आज आगे बढ़ने के लिए तैयार है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

गृहमंत्री बोले, कांग्रेस पार्टी ने असम को दंगों की आग में झोंका और उसे अशांत बनाए रखा। मोदी सरकार के आने के बाद असम में शांति स्थापित हुई है और अब बड़े उद्योगों के साथ-साथ विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है। एक समय था जब असम का नाम सुनते ही आंदोलन, गोलीबारी और आतंकवाद की याद आ जाती थी, लेकिन आज यहां अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जा रहा है। असम अब शांति और विकास का नया प्रतीक बनकर उभर रहा है। कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में असम को एक लाख 27 हजार करोड़ ग्रांट दिया और मोदी जी के दस साल के शासन में 4 लाख 95 हजार करोड़ रुपए दिया जा चुका है।