
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण बताया और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं गोगोई के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राजीव गांधी का नाम लेते हुए शाहबानो केस का जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर कांग्रेस के फैलाए झूठ पर भी उसे घेरा।
Watch: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “And now, I am coming to the reason behind this issue from the heart, they say they want amendments, but political compulsions hold them back. For years, the tune has remained the same—the same arguments, the same intensity, the same… pic.twitter.com/iwoncV5EtP
— IANS (@ians_india) April 2, 2025
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, वे कहते हैं कि वे संशोधन चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक मजबूरियाँ उन्हें रोकती हैं। सालों से, वही तर्क, वही भाषा। मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ, शाहबानो केस याद है? जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि शाहबानो जिस तलाक के बाद भरण-पोषण के रूप में कुछ सौ रुपए मिलने चाहिए, तो इस फैसले के खिलाफ़ बहुत हंगामा हुआ था। उस समय राजीव गांधी 400 सीटों के विशाल बहुमत के साथ इस देश के प्रधानमंत्री थे। फिर भी, एक 75 वर्षीय मुस्लिम विधवा को कुछ सौ रुपए मिलने के लिए, एक बड़ा विवाद खड़ा किया गया। प्रसाद बोले, आज मैं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बारे में बात करना चाहता हूँ। जब सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक़ मामले की सुनवाई कर रहा था, तो बोर्ड ने कोर्ट से कहा था, ‘कोई फ़ैसला मत सुनाइए, हम एक निकाहनामा बनाकर पूरे देश में प्रसारित करेंगे, जिसमें लिखा होगा कि निकाह करते समय एक शर्त यह भी रखी जाएगी कि तीन तलाक़ न हो।’ याद कीजिए, जब क़ानून पारित हुआ था, तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक़ क़ानून के ख़िलाफ़ एक बड़ा आंदोलन छेड़ा था।
Watch: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “How far will this country go just for vote bank politics? Please recall the storm that was deliberately created over the Citizenship Amendment Act (CAA). Hindus, Sikhs, and Christians who faced persecution abroad were brought to India. It… pic.twitter.com/rDYsaopKgb
— IANS (@ians_india) April 2, 2025
बीजेपी सांसद ने कहा कि सिर्फ वोट बैंक के लिए यह देश कहां तक जाएगा? याद कीजिए कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर जानबूझकर कितना बवाल मचाया गया था। विदेशों में उत्पीड़न का सामना करने वाले हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों को भारत लाया गया। इसका भारतीय मुसलमानों पर कोई असर नहीं हुआ, फिर भी बेवजह हंगामा खड़ा किया गया और अब एक बार फिर गुमराह करने और अशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है।