newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Killing: कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर भड़के डच सांसद, कट्टरपंथियों को दिया मुंहतोड़ जवाब , कहा- भारत कोई इस्लामिक….

Udaipur Killing:दरअसल, डच सांस ने ट्वीट कर इस पूरे मामले में  असहिष्णु रवैया अपनाने की हिदायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत, एक दोस्त होने के नाते, मैं आपसे कहता हूं कि असहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करें. चरमपंथियों, आतंकियों और जिहादियों से हिंदुत्व की रक्षा करे। इस्लाम का तुष्टिकरण नहीं करें, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा। हिंदुओं को ऐसे नेता चाहिए जो उनकी 100 फीसदी रक्षा कर सकें।

नई दिल्ली। जिस निर्ममता से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कन्हैयालाल की मोहम्मद गास और मोहम्मद रियाज ने हत्या की है, उसे लेकर अब बेशुमार सवाल उठ रहे हैं। जहां एक तरफ इन दोनों ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्षी दलों की तरफ से उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। फिलहाल, दोनों ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, एनआईए हरकत में आ चुकी है। एनआईए दोनों ही अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चुकी है। उधऱ, इस पूरे मसले को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने इस पूरे मसले को लेकर भारत को बड़ा सुझाव दिया है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स (photo: reuters)

दरअसल, डच सांस ने ट्वीट कर इस पूरे मामले में  असहिष्णु रवैया अपनाने की हिदायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत, एक दोस्त होने के नाते, मैं आपसे कहता हूं कि असहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करें. चरमपंथियों, आतंकियों और जिहादियों से हिंदुत्व की रक्षा करे। इस्लाम का तुष्टिकरण नहीं करें, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा। हिंदुओं को ऐसे नेता चाहिए जो उनकी 100 फीसदी रक्षा कर सकें।

बता दें कि  इससे पहले इसी डच सांसद ने  नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए बयान का भी समर्थन किया है और अब उन्होंने कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का सुझाव भारत क दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए हैं। आइए, आपको गे बताते हैं कि आखिर उन्होंने इन ट्वीटस में क्या कुछ कहा है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि, नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी सांसद गीर्ट ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, भारत में हिंदुओं को सुरक्षित होना चाहिए. यह उनका देश, उनकी मातृभूमि है. भारत उनका है, लेकिन भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है।

गौरतलब  है कि नूपुर का समर्थन करने से खफा हुए  आरोपियों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। दरअसल, कन्हैया के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस डाला था, जिससे खफा हुए आरोपियों ने कन्हैया की हत्या कर दी थी। बता दें कि पुलिस समेत अन्य जांच एसेंजी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर चुकी है। अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि इन  आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।