
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पूर्व नव वर्ष के मौके पर भी दिल्ली की धरती हिली थी। खबर है कि 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लाहौर और आसपास के इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग दहशत में आ गए। हालांकि, राहत की बात रही कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थिति काफी स्थिर बताई जा रही है। वहीं, भूकंप का केंद्र बिंदू अफगानिस्तान बताया जा रहा है। संभावना है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित अन्य इलाकों में भूकंप की वजह से लोगों को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। उधर, अफगानिस्तान में भूकंप का आलम कुछ ऐसा रहा कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। वैसे तो इस भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार का नुकसान किसी को भी नहीं हुआ है, लेकिन लोग दहशत में जरूर आ गए।
Earthquake tremors felt in Delhi and adjacent areas. pic.twitter.com/vm0omiDObG
— ANI (@ANI) January 5, 2023
आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर काफी संवेदनशील माना जाता है। भू-वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर दिल्ली एनसीआर में भूकंप होने पर स्थिति काफी भयावह हो सकती है। वहीं, पिछले काफी दिनों से देखने को मिल रहा है कि दिल्ली सहित अन्य इलाकों में पिछले कई दिनों से भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं।
Tremors felt in Delhi, adjacent areas; second time in a week
Read @ANI Story | https://t.co/MaZFFIidfI#Delhi #Earthquake #DelhiEarthquake pic.twitter.com/AWIYz6HMq6
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2023
अगर दिल्ली में भूकंप आता है, तो स्थिति काफी विकराल हो सकती है। याद दिला दें कि नव वर्ष के मौके पर दिल्ली सहित अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसके बाद लोग दहशत में गए।
इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। खबर है कि मेघायल में भी धरती कांपी थी। जिसके बाद लोग बचाव में घरों से बाहर निकलते हुए दिखे थे। लेकिन राहत की बात यह रही थी कि किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। बहरहाल, अब भूकंप के मोर्चे पर आगामी दिनों में देश के विभिन्न राज्यों की स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।