newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav Questioned In Land For Job Scam : लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव से ईडी ने की लंबी पूछताछ

Lalu Yadav Questioned In Land For Job Scam : राबड़ी देवी से पूछताछ के एक दिन बाद आज लालू से ईडी ने सवाल किए। लालू यादव सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे जिसके बाद ईडी ने उनसे एक के बाद एक कई अहम सवाल किए।

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज ईडी ने पूछताछ की। ईडी ने इससे पहले लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी को समन भेजा था। राबड़ी देवी से पूछताछ के एक दिन बाद आज लालू से ईडी ने सवाल किए। लालू यादव सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे जिसके बाद ईडी ने उनसे एक के बाद एक कई अहम सवाल किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव से बहुत से लोगों का नाम लेकर पूछा गया कि ऐसा क्यों है कि उन लोगों ने अपनी जमीन राबड़ी देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्य को बेची और उसके बाद संबंधित व्यक्ति या उसके परिवार के किसी सदस्य की रेलवे में नौकरी लग गई।

ईडी ने लालू यादव के सामने राजकुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, लाल चंद कुमार, हृदयानंद चौधरी जैसे कई लोगों का नाम लेकर सवाल किए। यह वो लोग हैं जिन्हें जमीन के बदले में नौकरी दी गई। आपको बता दें कि यह घोटाला उस समय का है जब लालू यादव केंद्र की संप्रग सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी के लिए निकाली गई वैकेंसी में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनकी पुस्तैनी जमीन बहुत ही सस्ते दामों पर अपने परिजनों के नाम करा दी।

इस घोटाले में लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, लालू की छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा, हेमा को ईडी ने आरोपी बनाया है। बाद में बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी ईडी ने आरोपी बनाया। इससे पहले कल यानी मंगलवार को राबड़ी देवी से ईडी ने सवाल किया था। राबड़ी से ईडी ने पूछा था कि उनके पास जो जमीन है वो किस तरह से खरीदी गई। इन संपत्तियों को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया। जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई, वो राबड़ी देवी के संपर्क में कैसे आए।