newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raid In Ranchi: एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार, दूसरी तरफ रांची में ईडी ने मारे 6 जगह छापे

ED Raid In Ranchi: जानकारी के मुताबिक झारखंड में सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापा मारा है। इनमें हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद का मकान भी है। इससे सोरेन की मुश्किलों में इजाफा होता दिख रहा है।

रांची। एक तरफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं, खबर ये है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने झारखंड की राजधानी रांची में आधा दर्जन ठिकानों पर सुबह छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक झारखंड में सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापा मारा है। इनमें हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का मकान भी है। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को भी ईडी ने जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए कई बार बुलाया। ईडी ने हेमंत सोरेन को 7 बार समन भेजे हैं। हेमंत सोरेन पहले इन समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन दोनों ही जगह से उनको राहत नहीं मिली। अब ईडी ने हेमंत सोरेन को 7वीं बार समन भेजने के साथ ही चेतावनी दी है कि अगर वह पेश न हुए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

झारखंड के जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के कई करीबी और सरकारी अफसर फंस चुके हैं। ईडी ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। हेमंत सोरेन के बारे में कहा जा रहा है कि उनको भी ईडी जेल भेज सकती है। इसी सिलसिले में आज हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि अगर हेमंत सोरेन जेल गए, तो वो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड के सीएम पद पर बिठा सकते हैं। बता दें कि चारा घोटाला मामले में जब लालू यादव जेल गए थे, तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार के सीएम पद पर बिठाया था। राबड़ी देवी ने इसके बाद काफी अर्से तक सरकार चलाई थी।

hemant soren and wife kalpana soren
पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन की फाइल फोटो।

आज ईडी ने रांची में जो छापेमारी की है, उसका ताल्लुक भी जमीन घोटाले से माना जा रहा है। जेएमएम के नेताओं के करीबियों के यहां से ईडी को अगर घोटाले से संबंधित और सबूत मिले, तो जांच एजेंसी पार्टी के अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकती है। उधर, जमीन घोटाला मामले में बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन को घेरती रही है। हेमंत सोरेन पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाए हैं।