newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raid On SP MLA: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ सकती है मुश्किल, ईडी ने मारा है छापा

ED Raid On SP MLA: इरफान सोलंकी पर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी। गवाह भी कोर्ट में पेश हो चुके हैं। इस मामले में जल्दी ही फैसला आना है। अब ईडी ने भी उनके खिलाफ एक्शन शुरू किया है।

कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के लिए मुश्किल और बढ़ती दिख रही है। जेल में बंद इरफान सोलंकी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा है। जाजमऊ में इरफान सोलंकी का घर है। जानकारी के मुताबिक इरफान सोलंकी के अलावा उनके भाई अरशद सोलंकी और रिश्तेदारों के ठिकानों पर ईडी ने आज तड़के छापा मारा। खबर लिखे जाने तक ईडी की जांच जारी थी। इरफान सोलंकी अभी यूपी की महराजगंज जेल में बंद हैं। इरफान सोलंकी पर आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में फैसला आना है।

इरफान सोलंकी पर इससे पहले बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध दस्तावेज बनवाने का भी आरोप लगा था। इरफान सोलंकी हालांकि लगातार कहते रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और जिनके दस्तावेज बनाने के लिए चिट्ठी लिखी थी, उनके बारे में कुछ नहीं जानते थे। इरफान सोलंकी पर एक महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने के लिए घर में आगजनी करने का केस दर्ज कराया था। इरफान सोलंकी पर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी। गवाह भी कोर्ट में पेश हो चुके हैं। इस मामले में जल्दी ही फैसला आना है।

sp mla irfan solanki

इरफान सोलंकी ने बीते दिनों कोर्ट से गुहार लगाई थी कि यूपी में राज्यसभा सीटों के चुनाव में उनको वोटिंग करने के लिए मौका दिया जाए। सोलंकी ने इसके लिए कोर्ट में झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन का उदाहरण दिया था। कोर्ट से हेमंत सोरेन को वोटिंग के लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन यूपी की अदालत ने इरफान सोलंकी को वोटिंग के लिए जाने की मंजूरी नहीं दी। अब इरफान सोलंकी के घर ईडी छापे में अगर कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या सबूत मिले, तो समाजवादी पार्टी के इस विधायक के लिए बड़ी दिक्कत पैदा हो सकती है।