newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raids Kejriwal Minister: केजरीवाल की पेशी से पहले ईडी का एक्शन, दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद के कई ठिकानों पर मारा छापा

राज कुमार आनंद सिविल लाइंस में रहते हैं। तड़के ही ईडी के अफसर राज कुमार आनंद के ठिकानों पर पहुंचे और छापे की कार्रवाई शुरू की। राज कुमार आनंद के 9 ठिकानों पर ईडी के अफसर छापा मार रहे हैं। अभी ये नहीं पता चला है कि राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी ने किस मामले में छापा मारा है।

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने तलब किया है। इससे ठीक पहले आज सुबह ईडी के अफसरों ने दिल्ली के श्रम और समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के आवास और अन्य ठिकानों पर छापा मारा है। राज कुमार आनंद दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रहते हैं। तड़के ही ईडी के अफसर राज कुमार आनंद के आवास और ठिकानों पर पहुंचे और छापे की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि राज कुमार आनंद के घर समेत 9 ठिकानों पर ईडी के अफसर छापा मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये कस्टम से जुड़ा मामला है और राज कुमार आनंद पर हवाला के जरिए विदेश धन भेजने और चीन के रास्ते रकम आने का आरोप है। ईडी ने इससे पहले शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया और संजय सिंह पर शराब घोटाले के आरोपियों से साठगांठ और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई आरोप ईडी ने लगाए हैं।

शराब घोटाले की जांच दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर छापा भी मारा था। उनके बैंक लॉकर भी खंगाले थे। फिर इस मामले में ईडी की एंट्री हुई और ईडी ने पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सांसद संजय सिंह से लंबी पूछताछ के बाद उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अरविंद केजरीवाल को भी तलब किया। केजरीवाल का नाम शराब घोटाला मामले में कोर्ट में दाखिल ईडी की चार्जशीट में कई बार आया है। शराब घोटाला मामले में कई आरोपियों ने केजरीवाल पर उनसे मुलाकात करने का बयान ईडी को दिया था।

ED 66

अब दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के यहां ईडी का छापा पड़ने का मामला निश्चित तौर पर सियासत में गरमी लाएगा। इससे पहले दिल्ली के ही मंत्री अमानतुल्लाह खान को भी जांच एजेंसियों ने वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी में कई सबूत हासिल होने का दावा सूत्रों ने किया था। अमानतुल्लाह के एक करीबी के घर से अवैध हथियार भी जब्त किए गए थे। दिल्ली सरकार के लिए शराब और अन्य घोटाले के मामले जी का जंजाल बन गए हैं। देश में शायद ही कोई ऐसा राज्य हो, जहां के इतने नेताओं पर गड़बड़ी के केस दर्ज किए गए हों। अब सबकी नजर इस पर है कि केजरीवाल के मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर छापों से ईडी को क्या हासिल होता है।