newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Liquor Policy: ईडी ने संजय सिंह के आरोपों का दिया जवाब, बताया चार्जशीट में एक जगह ही है गलत नाम

ED replied to Sanjay Singh’s allegations : आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने कुछ निजी शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई थी। इस नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र से जुड़े उपक्रमों को लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में शुल्क में भारी छूट देने का भी प्रावधान किया गया था, जिसे लेकर अब बीजेपी आप पर हमलावर है।

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली की राजनीति का पारा चरम पर है। आप और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इस बीच आज आप ईडी पर हमलावर हो गई। आप नेता सौरव भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईडी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ईडी ने अपने किए को लेकर माफी मांगी है। दरअसल, आप के मुताबिक, ईडी ने गलती से संजय सिंह का नाम आरोपपत्र में दर्ज कर दिया था, जिसे लेकर अब आप ने ईडी को आड़े हाथों लिया।

बता दें कि सौरव भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि क्यों नहीं गलती से ही किसी बीजेपी नेता का नाम आरोपपत्र में दर्ज किया गया? भला क्यों किसी आप नेता का नाम ही चार्जशीट में दर्ज किया गया। निसंदेह यह केंद्र की साजिश है, जिसके तहत आप नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ईडी ने एक फर्जी घोटाले में आप नेता संजय सिंह का नाम शामिल किया है। जिसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। सौरव भारद्वाज का दावा है कि ईडी ने अपनी इस गलती के लिए बाकायदा संजय सिंह से माफी की मांग की है। आप ने कहा कि केंद्र किसी लिखित पटकथा के तहत आप नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रहा है । वहीं, अब इस पूरे मसले पर ईडी ने जवाब दाखिल किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि ईडी ने इस पूरे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहा है।

ईडी का आया जवाब

ईडी ने आप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि ईडी ने माफी की मांगी है। ईडी ने स्पष्ट कर दिया है कि हमने माफी नहीं मांगी है, बल्कि कहा है कि एक जगह पूर्व आबकारी कमिश्नर राहुल सिंह के नाम की जगह संजय सिंह का नाम लिखा गया जिसे कोर्ट मे ठीक करने के लिये कहा है, बाकी सब जगह उनका नाम सही लिखा है। बता दें कि इस संदर्भ में ईडी की ओर से दो पृष्ठों का पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें सभी बातों का उल्लेख किया गया है।

क्या है आबकारी घोटाला ?

आरोप है कि केजरीवाल सरकार कुछ निजी शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई थी। इस नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र से जुड़े उपक्रमों को लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में शुल्क में भारी छूट देने का भी प्रावधान किया गया था, जिसे लेकर अब बीजेपी आप पर हमलावर है। सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही है।

बीते दिनों इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर किया गया था। इसके बाद सीएम केजरीवाल का नाम भी शामिल इसमें आया था, जिसे लेकर बीते दिनों उनसे पूछताछ भी की गई थी। इतना ही नहीं, सनदे रहे कि गत मंगलावर को खबर आई कि राघव चड्ढा का नाम भी ईडी की चार्जशीट में शामिल है, लेकिन बाद राघव ने ट्वीट कर पूरे मामले की सच्चाई बताई कि गलत तरीके से उनका आरोपपत्र में दर्ज कर दिया गया था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।