नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के फोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। ईडी ने कोर्ट में आरोप लगाया था कि केजरीवाल अपने आईफोन का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। अब ऐसी जानकारी मिली है कि केजरीवाल का आईफोन अनलॉक कराने के लिए ईडी ने आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल से मदद मांगी है। ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने के दौरान उनके चार आईफोन अपने कब्जे में ले लिए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल ने अपने चारों फोन स्विच आफ कर दिए थे जिससे अब उन फोन का डेटा नहीं निकल पा रहा है। इसी संबंध में ईडी ने एप्पल से संपर्क किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार र्डडी ने जब ऐप्पल से संपर्क किया और अरविंद केजरीवाल के फोन को ऑन करने के लिए मदद मांगी, तो कंपनी ने कहा कि डेटा हासिल करने के लिए पासवर्ड जरूरी है।
आपको बता दें कि आईफोन अपने हाई सिक्योरिटी के लिए जाने जाते हैं। एंड्रायड ऑपरेटिंग स्मार्टफोन की तुलना में आईफोन ज्यादा सिक्योर बताए जाते हैं। साथ ही बिना पासवर्ड के आईफोन का डेटा नहीं निकाला जा सकता। हाई सिक्योरिटी के कारण ही आईफोन एंड्रायड की तुलना में काफी महंगे होते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से आज फिर बड़ा झटका मिला है। आज उनकी ईडी रिमांड खत्म हो रही थी जिसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इसके बाद अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का रवैया सहयोग वाला नहीं रहा, वो ईडी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।