newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Chargesheet On Arvind Kejriwal: शराब घोटाला का किंगपिन बताते हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल करेगी ईडी, मनी ट्रेल का पता लगाने का भी किया है दावा

ED Chargesheet On Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले शराब घोटाला में पूछताछ के लिए ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन भेजा था, लेकिन जांच एजेंसी के सामने अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है।

नई दिल्ली। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाने जा रहा है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से शुक्रवार को ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मीडिया की खबरों के मुताबिक अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला का किंगपिन करार देने वाली है। इस तरह पहली बार होगा कि अरविंद केजरीवाल का नाम शराब घोटाला की किसी चार्जशीट में आएगा।

anxious arvind kejriwal

जानकारी के मुताबिक ईडी का ये भी कहना है कि उसने अरविंद केजरीवाल से जुड़े मनी ट्रेल का पता लगा लिया है। ये सारी जानकारी चार्जशीट में दिए जाने से अरविंद केजरीवाल की दिक्कत बढ़ सकती है। अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले शराब घोटाला में पूछताछ के लिए ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन भेजा था, लेकिन जांच एजेंसी के सामने अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे। 9वें समन पर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि वो पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं, लेकिन ईडी ये भरोसा दे कि गिरफ्तार नहीं करेगी। केजरीवाल की इस शर्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया था। जिसके बाद 21 मार्च की शाम को ही अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।

अरविंद केजरीवाल राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट भी गए, लेकिन ईडी की तरफ से सबूत पेश किए जाने के कारण उनको वहां से राहत नहीं मिल सकी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वहां उन्होंने दलील दी कि लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के इरादे से उनको गिरफ्तार कराया गया है। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि शराब घोटाला में जिन आरोपियों ने उनके खिलाफ गवाही दी, उनमें से कई बीजेपी से भी जुड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई कर ईडी से जवाब मांगा था। अब अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं, ये कल पता चलेगा।