newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में आज तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से ईडी करेगी पूछताछ, क्या वो भी होंगी गिरफ्तार?

ईडी ने कविता को 9 मार्च को तलब किया था, लेकिन कविता ने 10 मार्च को दिल्ली में अपने भूख हड़ताल आंदोलन का हवाला देकर बाद की तारीख मांगी थी। माना जा रहा है कि ईडी आज कविता का आमना-सामना कुछ दिन पहले हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी अरुण रामचंद्र पिल्लई से कराएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में आज अहम दिन है। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता को आज शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना है। ईडी ने कविता को 9 मार्च को तलब किया था, लेकिन कविता ने 10 मार्च को दिल्ली में अपने भूख हड़ताल आंदोलन का हवाला देकर बाद की तारीख मांगी थी। माना जा रहा है कि ईडी आज कविता का आमना-सामना कुछ दिन पहले हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी अरुण रामचंद्र पिल्लई से कराएगी। कविता ने अब तक लगातार कहा है कि उनका शराब घोटाले से कुछ भी लेना-देना नहीं है, लेकिन ईडी का कहना है कि वो घोटाले से जुड़े साउथ कार्टेल यानी दक्षिण के कारोबारियों से संपर्क में रही हैं।

kcr and kavitha
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव और उनकी बेटी के. कविता।

बीते कल शराब घोटाले के गिरफ्तार आरोपी और दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने के दौरान ईडी ने ऐसे सबूत दिए हैं, जिनके बारे में उसका कहना है कि ये कविता के इस मामले में शामिल होने के हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि कविता को आज पूछताछ के बाद ईडी जाने देती है या उनको गिरफ्तार करती है। सूत्रों के मुताबिक अरुण रामचंद्र पिल्लई ने ईडी को पूछताछ में बताया है कि वो कविता और शराब घोटाले से जुड़े साउथ कार्टेल का हिस्सा है। शराब घोटाले में ईडी की एंट्री धनशोधन निवारण एक्ट के तहत हुई है। अरुण पिल्लई को कोर्ट ने 12 मार्च तक ईडी की रिमांड पर दिया था। ऐसे में कविता और पिल्लई को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना बहुत अहम माना जा रहा है।

enforcement directorate

ईडी के मुताबिक शराब घोटाले से जुड़े साउथ कार्टेल में कविता के अलावा अरविंदो फार्मा के प्रमोटर शरत रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी और अन्य लोग शामिल हैं। बता दें कि कविता से पहले इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने भी पूछताछ की थी। सीबीआई ने शराब घोटाले में जो एफआईआर दर्ज की है, उसी के आधार पर ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का काम जारी रखे हुई है।