newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में आज फिर तेलंगाना के सीएम की बेटी कविता से ईडी करेगी पूछताछ, क्या अब होगी गिरफ्तारी?

ईडी ने इससे पहले 11 मार्च को कविता से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। शराब घोटाले में ईडी ने सबसे पहले कविता को 9 मार्च को तलब किया था। तब कविता ने दिल्ली में 10 मार्च को अपनी भूख हड़ताल का हवाला देकर 11 मार्च को पूछताछ में शामिल होने की मंजूरी मांगी थी। सीबीआई भी पहले कविता से पूछताछ कर चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में आज तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी और वहां विधान परिषद की सदस्य के. कविता से ईडी फिर पूछताछ करेगी। ईडी ने इससे पहले 11 मार्च को कविता से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। शराब घोटाले में ईडी ने सबसे पहले कविता को 9 मार्च को तलब किया था। तब कविता ने दिल्ली में 10 मार्च को अपनी भूख हड़ताल का हवाला देकर 11 मार्च को पूछताछ में शामिल होने की मंजूरी मांगी थी। ईडी से पहले शराब घोटाले की मुख्य तौर पर जांच कर रही सीबीआई कविता से पूछताछ कर चुकी है।

k. kavitha

कविता ने इस बीच पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर बुलाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया। कविता के वकील ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी। इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अर्जी को 24 मार्च की सुनवाई के लिए लिस्ट करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने की वजह से आज कविता को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर जाना ही पड़ेगा। सीबीआई ने कविता पर आरोप लगाया है कि वो शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपए की रिश्वत देने वाले साउथ कार्टेल का हिस्सा रही हैं। कविता ने हालांकि शराब घोटाले में अपने हाथ से हमेशा इनकार किया है।

enforcement directorate

ईडी ने कुछ दिन पहले ही के. कविता के करीबी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया था। अरुण के बारे में सूत्रों ने बताया था कि उसने पूछताछ में कविता के शराब घोटाले में शामिल होने के बारे में बताया था। बाद में अरुण पिल्लई ने कोर्ट में कहा कि ईडी के अफसरों ने उसके बयान गलत तरह से लिए और जबरन दस्तखत कराए। इस पर ईडी ने कोर्ट को बताया है कि कविता के दबाव में अरुण पिल्लई ये आरोप लगा रहा है। माना जा रहा है कि इस बाबत भी आज ईडी कविता से पूछताछ के दौरान सवाल कर सकती है। सबकी नजर इस पर है कि कविता से सिर्फ ईडी पूछताछ कर उनको जाने देती है या गिरफ्तारी होती है।