Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने रख दी ये बड़ी शर्त, कहा- BJP के साथ गठबंधन नहीं तो….
Maharashtra Political Crisis: दरअसल, शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर वार्ता की है। उन्होंने करीब 15-20 मिनट फोन पर वार्ता की है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर महाविकास अघाड़ी को अपनी सरकार बचानी है, तो उसे बीजेपी के साथ हाथ मिलाना होगा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने उद्धव से विस्तार से वार्ता करने हेतु मुंबई आमंत्रित किया है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी तूफान अब आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। जिस तरह शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 35 विधायकों को अपने पाले में ले गए हैं, उससे उद्धव सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार संकट में आ चुकी है। उद्धव सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती अपनी सरकार को बचाने की है। उधर, शिवसेना की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है, बस एकनाथ शिंदे नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति शिवसेना के इन दावों से परे नजर आती है। वहीं, प्रेसवार्ता में शरद पवार के लहजे से यह साफ हो चुका है कि वे महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल-पुथल में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करने के मूड में नहीं हैं। उधर, अब यह कहना गलत नहीं होगा कि अब महाराष्ट्र की राजनीति की चाबी एकनाथ शिंदे के पास आ चुकी है। अब उनका आगे का कदम महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगा, लेकिन अब इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर वार्ता की है। उन्होंने करीब 15-20 मिनट फोन पर वार्ता की है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर महाविकास अघाड़ी को अपनी सरकार बचानी है, तो उसे बीजेपी के साथ हाथ मिलाना होगा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने उद्धव से विस्तार से वार्ता करने हेतु मुंबई आमंत्रित किया है।
अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में दोनों के बीच महाराष्ट्र में जारी सियासी तूफान के बीच किन मुद्दों पर वार्ता होती है, लेकिन आपको बता दें कि अगर महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक समीकरण वास्तविकता में तब्दील होने में सफल रही तो बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे चलकर महाराष्ट की राजनीति में जारी सियासी उथल-पुथल क्या रुख अख्तियार करती है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए न्यूज रूम पोस्ट.कॉम