newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Eknath Shinde Wants Home Department: एकनाथ शिंदे ने गृह विभाग की मांग नहीं छोड़ी, शिवसेना प्रमुख के करीब विधायक भरत गोगावले का बयान

Eknath Shinde Wants Home Department: शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने भले ही महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सीएम का पोस्ट बीजेपी को दिया हो, लेकिन ताजा खबर ये है कि उन्होंने गृह विभाग की मांग छोड़ी नहीं है। गृह विभाग लेने के लिए शिवसेना अब पिछली सरकार में विभागों के बंटवारे का तर्क देती दिख रही है।

मुंबई। शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने भले ही महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सीएम का पोस्ट बीजेपी को दिया हो, लेकिन ताजा खबर ये है कि उन्होंने गृह विभाग की मांग छोड़ी नहीं है। एकनाथ शिंदे के करीबी विधायक भरत गोगावले ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से ये बात कही है। भरत गोगावले के मुताबिक पिछली महायुति सरकार में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे और तब उनके पास गृह विभाग था। अब इस सरकार में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम हैं। भरत गोगावले ने न्यूज एजेंसी को ये भी बताया कि विभागों के बंटवारे के बारे में भी शिवसेना बातचीत कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार का विस्तार 11  से 16 दिसंबर के बीच होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। जिसके बाद शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे के बारे में लगातार ये खबर आती रही कि वो सीएम का ही पद चाहते हैं। इस बारे में काफी चर्चा होने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि वो महायुति सरकार बनने की राह में रोड़ा नहीं अटकाएंगे। शिंदे ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फैसला वो मानेंगे। इसके बाद ये चर्चा चली थी कि एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में गृह विभाग पर दावा किया है और बीजेपी इस विभाग को अपने पास ही रखना चाहती है। अब भरत गोगावले के बयान से साफ है कि गृह विभाग पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दावे वाली चर्चा सही है।

महाराष्ट्र में नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। महायुति में शामिल बीजेपी ने 132 सीट हासिल की। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीट मिलीं। जबकि, अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट पर कब्जा जमाने का मौका जनता ने दिया। अब सबकी नजर इस पर है कि गृह विभाग के मसले पर बीजेपी और शिवसेना के बीच संबंध ठीक रहते हैं या कोई तनातनी पैदा होती है।