newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: एकनाथ शिंदे की बड़ी जीत, चुनाव आयोग ने पार्टी को दिया ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष बाण’ चुनाव चिन्ह

Maharashtra: वहीं चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, इस सरकार ने करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया है वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है।हमें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है। हम नया चिह्न लेकर जाएंगे और फिर एक बार यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत से एक बड़ी खबर सामने रही है। सूबे की सियासत बीते कई महीनों से उठकपटक देखने को मिल रही है। दरअसल एकनाथ शिंदे की पार्टी को चुनाव आयोग से बड़ी जीत मिली है। चुनाव आयोग ने ‘शिवसेना’ नाम ‘धनुष बाण’ चुनाव चिन्ह शिंदे पार्टी को दे दिया है। उद्धव ठाकरे की बड़ा झटका मिला है। शिवसेना वाला चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे की पार्टी को दे दिया। यानी कि अब ईसी ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे समूह को सौंप दिया है। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर कई महीनों से तकरार चल रही थी।

वहीं चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, इस सरकार ने करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया है वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है।हमें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है। हम नया चिह्न लेकर जाएंगे और फिर एक बार यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे।

उधर इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि, ”यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों सहित बालासाहेब और आनंद दीघे की विचारधाराओं की जीत है। यह लोकतंत्र की जीत है।”

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है। हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं।”


ज्ञात हो कि पिछले साल एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत सुर अपना लिया था। इसके बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी  सरकार गिर गई थी। उद्धव ठाकरे को सीएम पद की कुर्सी भी छोड़नी पड़ी थी। शिवसेना दो धड़ों में बांट गई थी। एक शिंदे गुट और दूसरा उद्धव गुट में। फिर एकनाथ शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। भाजपा ने एकनाथ शिंदे को राज्य का सीएम बनाकर चौका दिया था। वहीं देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया था।