newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Schedule Of Assembly By-Elections In 7 States : चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Schedule Of Assembly By-Elections In 7 States : चुनाव आयोग के अनुसार बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3, पश्चिम बंगाल की 4 और तमिलनाडु की 1 सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है। ये सभी सीटें विधायकों के इस्तीफे या उनकी मृत्यु हो जाने के चलते खाली हुई हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचन आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में खाली हुई 13 विधानसभा सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। इन सभी सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इससे पहले 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून होगी। 24 जून को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख तय की गई है।

बिहार में दो विधानसभा सीटों रुपौली और रायगंज में उपचुनाव होना है। ये दोनों सीटें क्रमश बीमा भारती और कृष्ण कल्याणी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई हैं। मध्य प्रदेश की अमरवारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जो कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफ से खाली हुई है। वहीं उत्तराखंड की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है जिसमें बद्रीनाथ सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने के चलते खाली है जबकि मंगलौर सीट विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन से खाली हो गई है। पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भी उपचुनाव होना है शीतल अंगूरल के इस्तीफा देने के चलते रिक्त हुई है।

वहीं हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। इन तीनों ही सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर क्रमश: होशियार सिंह, आशीष शर्मा और के.एल. ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। लेकिन प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद इन तीनों ने ही इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 4 सीटों रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला पर उपचुनाव होने हैं। मानिकतला के विधायक सदन पांडे का निधन हो गया था जबकि अन्य सीटों से विधायक क्रमश: कृष्ण कल्याणी, मुकुट मणि अधिकारी और बिश्वजीत दास ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट जो विधायक थीरू एन. के निधन से खाली हुई थी, पर उपचुनाव होना है।