newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EC Notice To JP Nadda-Mallikarjun Kharge : जेपी नड्डा-मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस, सोमवार तक मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला

EC Notice To JP Nadda-Mallikarjun Kharge : कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक-दूसरे की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को यह नोटिस भेजा गया है। इस संबंध में दोनों से 18 नवम्बर दोपहर 1 बजे तक जवाब मांगा गया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच निर्वाचन आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलग-अलग पत्र भेजा है और सोमवार तक जवाब दाखिल करने को बोला है। दरअसल कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक-दूसरे की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से यह नोटिस भेजा गया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में बीजेपी द्वारा 11 नवंबर को दर्ज की गई शिकायत का उल्लेख किया गया है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष को भेजे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस द्वारा 13 नवंबर को दर्ज कराई गई दो शिकायतों का उल्लेख किया है। इस संबंध में दोनों से 18 नवम्बर दोपहर 1 बजे तक जवाब मांगा गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने 11 नवंबर को चुनाव आयोग के समक्ष जाकर राहुल गांधी की शिकायत की थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र में संविधान के बारे में भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने राहुल पर उनके बयान के जरिए महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने का भी आरोप लगाया था।

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी और अमित शाह विभाजनकारी, झूठे और दुर्भावनापूर्ण भाषणों के जरिए लोगों को भड़का रहे हैं। आपको बता दें कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवम्बर को हो चुका है। अब दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होना है। वहीं महाराष्ट्र में भी 20 नवम्बर को ही वोटिंग होनी है जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी दल पूरी तरह से प्रचार में जोर लगाए हुए हैं।