newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Commission: चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता खत्म, इस तारीख को होंगे नागालैंड-मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव

Election Commission: चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रेस वार्ता आज वीरवार, 18 जनवरी को हो रही है। दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुई इस वार्ता में चुनाव आयोग नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा इन तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रेस वार्ता आज वीरवार, 18 जनवरी को हो रही है। दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुई इस वार्ता में चुनाव आयोग नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा इन तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है। ​बता दें कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा तीनों ही विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को, मेघालय का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 22 मार्च को खत्म होने जा रहा है।

 

तीनों राज्यों में किसकी है सत्ता

जिन तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें से त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में मौजूद है। इसके अलावा मेघालय और नागालैंड में भाजपा, सत्तारूढ़ गठबंधन में है। तीनों ही राज्यों के विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने और चुनाव के लिए ही चुनाव आयोग (Election Commission) ऐलान कर रहा है।

इन तारीखों को होंगे चुनाव 

नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। 60-60 विधानसभा सीटों वाले तीनों राज्यों में से त्रिपुरा 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों ही राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे।