newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi On Conversion: ‘अवैध धर्मांतरण करा रहा अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट, इसका सफाया करें’, सीएम योगी के यूपी के अफसरों को निर्देश

योगी ने अफसरों से कहा कि सभी जिलों में अवैध धर्मांतरण की छोटी सूचना भी मिले, तो भी उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। यूपी में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून है। जिसके तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए अवैध धर्मांतरण की घटना से सभी वाकिफ हैं।

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बकरीद और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को सूबे के वरिष्ठ अफसरों, सभी पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, डीएम वगैरा के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने त्योहारों को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए निर्देश दिए। सीएम योगी ने इस बैठक में धर्मांतरण के बारे में भी अपनी अहम राय रखी। हाल के दिनों में यूपी समेत देश के कई हिस्सों में अवैध धर्मांतरण की घटनाएं सामने आई हैं। योगी ने बैठक में कहा कि अवैध धर्मांतरण का काम एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट करा रहा है। पहले धर्मांतरित किए गए लोगों के जरिए अन्य का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। योगी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों और बेरोजगार युवाओं के धर्मांतरण पर इस सिंडिकेट की नजर है। आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहाहै। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध धर्मांतरण के इस सिंडिकेट का पूरी तरह सफाया किया जाए।

cm yogi meeting 2

योगी ने अफसरों से कहा कि सभी जिलों में अवैध धर्मांतरण की छोटी सूचना भी मिले, तो भी उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। यूपी में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून है। जिसके तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए अवैध धर्मांतरण की घटना से सभी वाकिफ हैं। एक जगह मूक-बधिर दिव्यांग बच्चे को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया गया। इन साजिशों का पर्दाफाश होते ही तुरंत कार्रवाई की गई। योगी ने कहा कि ऐसी एंटी नेशनल और एंटी सोशल घटनाओं को वक्त रहते नियंत्रित करने की जरूरत है। छोटी सी लापरवाही भविष्य में कैंसर का रूप ले सकती है।

cm yogi meeting 3

योगी ने अफसरों से कहा कि 4 जुलाई से पवित्र श्रावण महीना शुरू हो रहा है। इस दौरान जगह-जगह परंपरागत कांवड़ यात्राएं निकलेंगी। इससे पहले 29 जून को बकरीद है। कानून और व्यवस्था के हिसाब से ये दौर संवेदनशील है। इसलिए सतर्कता रखी जाए। बकरीद के दौरान सड़क पर नमाज न होने देने के भी उन्होंने निर्देश दिए। योगी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से जगह तय कर ली जाए। इसके अलावा कहीं और कुर्बानी न हो। योगी ने अफसरों से कहा कि वे नजर रखें कि प्रतिबंधित पशु भी न काटे जाएं। उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरा और आस्था को सम्मान दें, लेकिन इनके खिलाफ जाकर काम न हो। धार्मिक जुलूसों में शस्त्र प्रदर्शन पर भी रोक लगाई जाए। शरारती तत्वों पर भी कार्रवाई के सीएम योगी ने निर्देश दिए।