newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu and Kashmir Encounter: राजौरी में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, 5 जवान वीरगति को प्राप्त, जानिए मौजूदा स्थिति

Jammu and Kashmir Encounter: कारी का मारा जाना सेना के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में रेखांकित किया जा रहा है, क्योंकि कारी को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कारी पिछले एक साल से आतंकी गतिविधियों को को लेकर पूंछ और राजौरी जैसे इलाकों में सक्रिय रहा है । कारी पाकिस्तानी नागरिक है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर हमेशा से ही सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम स्थान रहा है। यहां आमतौर पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रही हैं। हर बार मुंह की खाने के बावजूद भी पाकिस्तान की सरपरस्ती पर वित्त पोषित होने वाले आतंकियों की जमात अपने नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच पिछले 27 घंटे से मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर की पुष्टि सैन्याधिकारियों द्वारा की जा चुकी है, जिसमें से एक आतंकी का नाम कारी है।

कारी का मारा जाना सेना के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में रेखांकित किया जा रहा है, क्योंकि कारी को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कारी पिछले एक साल से आतंकी गतिविधियों को को लेकर पूंछ और राजौरी जैसे इलाकों में सक्रिय रहा है । कारी पाकिस्तानी नागरिक है। उसे डंगरी सहित अन्य आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड माना जाता है। कारी आईइडी स्पेशलिस्ट भी है। इससे पहले बुधवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में छुपे आतंकियों की तलाश के लिए सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान सेना की ओर से फायरिंग भी की गई थी। आपको बता दें कि 19 नवंबर को कालाकोट में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी।

इसके बाद सेना ने अपनी ओर से एहतियात बरतते हुए आतंकियों की टोली को घेर लिया। हालांकि, मुठभेड़ जारी है, लेकिन अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दो आतंकियों को पकड़ भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। बहरहाल, अब सेना की से आगे क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।