नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर हमेशा से ही सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम स्थान रहा है। यहां आमतौर पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रही हैं। हर बार मुंह की खाने के बावजूद भी पाकिस्तान की सरपरस्ती पर वित्त पोषित होने वाले आतंकियों की जमात अपने नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच पिछले 27 घंटे से मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर की पुष्टि सैन्याधिकारियों द्वारा की जा चुकी है, जिसमें से एक आतंकी का नाम कारी है।
जम्मू-कश्मीर | राजौरी मुठभेड़: चल रहे ऑपरेशन में क्वारी नाम का एक आतंकवादी मारा गया है। व्यक्ति पाक नागरिक है। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है। वे लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी नेता था। वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय है। उसे…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
कारी का मारा जाना सेना के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में रेखांकित किया जा रहा है, क्योंकि कारी को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कारी पिछले एक साल से आतंकी गतिविधियों को को लेकर पूंछ और राजौरी जैसे इलाकों में सक्रिय रहा है । कारी पाकिस्तानी नागरिक है। उसे डंगरी सहित अन्य आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड माना जाता है। कारी आईइडी स्पेशलिस्ट भी है। इससे पहले बुधवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
#BREAKING: One Pakistani terrorist named Quari has been killed in an ongoing operation in Rajouri, Jammu & Kashmir by Indian Army. The individual is a Pakistani National. He has been trained on the Pak & Afghan Front. He is a highly-ranked terrorist leader of Lashkar-e-Taiba. He… pic.twitter.com/ZvHWTAejxi
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 23, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में छुपे आतंकियों की तलाश के लिए सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान सेना की ओर से फायरिंग भी की गई थी। आपको बता दें कि 19 नवंबर को कालाकोट में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी।
According to sources, one terrorist named Quari has been killed by the Indian Army in the ongoing operation in Jammu & Kashmir (the person on the left in the photograph and video wearing a cap). He was a Pakistani national and a harcore terrorist who had been trained on the… pic.twitter.com/uYu8zgkTGi
— Lt Col JS Sodhi (Retd) (@JassiSodhi24) November 23, 2023
इसके बाद सेना ने अपनी ओर से एहतियात बरतते हुए आतंकियों की टोली को घेर लिया। हालांकि, मुठभेड़ जारी है, लेकिन अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दो आतंकियों को पकड़ भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। बहरहाल, अब सेना की से आगे क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।