newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी सरकार में बदमाशों की आई शामत, पुलिस ने दिलाई मां की याद, मुठभेड़ के बाद धरा गया ‘शाहरुख’ लगा रोने

Uttar Pradesh: घायल बदमाश शाहरूख उर्फ चना ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो मेरठ का रहने वाला है और वाहन चोर गिरोह कबूतर गैंग का सदस्य है। ये शातिर बदमाश लग्ज़री कारों की चोरी किया करते थे। पुलिस ने घायल बदमाश शाहरूख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को अपराधमुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पुलिस बहुत अच्छे तरीके से अपराधियों का ट्रीटमेंट कर रही है। अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ज़ीरो टोलरेंस की नीति बेमिसाल साबित हो रही है। इसी कड़ी में सूबे के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चला रखा है जिसने बड़े बड़े अपराधियों की नींद हराम रखी है। इस ऑपरेशन के तहत नोएडा पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आ रही है। दरअसल, बीती रात नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बाइकसवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया जबकि दूसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

Noida Encounter

इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात थाना सेक्टर 24 पुलिस जलवायु विहार के सामने चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आते दिखे, पुलिस ने जब दोनों बदमाशों को रूकने के लिए कहा तो वे भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी तब जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश शाहरूख के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला।

Noida Encounter

घायल बदमाश शाहरूख उर्फ चना ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो मेरठ का रहने वाला है और वाहन चोर गिरोह कबूतर गैंग का सदस्य है। ये शातिर बदमाश लग्ज़री कारों की चोरी किया करते थे। पुलिस ने घायल बदमाश शाहरूख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में भी लगी है।