newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajouri Encounter: राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

Rajouri: कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, लेकिन पीठ पर टांगने वाला बैग वहीं छोड़ गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिनमें कुछ कपड़े और खाद्य सामाग्री बरामद की गई है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नारला गांव में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, इस दौरान एक आर्मी डॉग यूनिट में शामिल एक कुत्ते की भी मौत हो गई। दरअसल, आतंकियों द्वारा गोली चलाए जाने के दौरान मादा कुत्ते लैब्राडोर को गोली लग गई। वहीं, आतंकवादियों को मारने के लिए अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया गया है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि आतंकियों को मारने के मकसद से वनक्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जैसे ही कोई संदिग्ध गतिविधि के बारे में पता चलेगा तो सेना की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सेना द्वारा दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए गोली भी चलाई गई, लेकिन अभी तक उनके मौजूदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, लेकिन पीठ पर टांगने वाला बैग वहीं छोड़ गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिनमें कुछ कपड़े और खाद्य सामाग्री बरामद की गई है। उधर, सेना की ओर से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। अब ऐसे में सेना की ओर से क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।