newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Encounter On Narayanpur-Dantewada Border, 30 Naxalites Killed : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, 30 नक्सली मारे गए

Encounter On Narayanpur-Dantewada Border, 30 Naxalites Killed : माड़ इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को मारे गए इन नक्सलियों के ठिकाने से एक-47 रायफल और एसएलआर जैसे भारी मात्रा में स्वचालित हथियार तथा बड़ी संख्या में गोला बारूद भी बरामद हुए हैं।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए इन नक्सलियों के ठिकाने से एक-47 रायफल, एसएलआर जैसे भारी मात्रा में स्वचालित हथियार तथा बड़ी संख्या में गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। लगभग दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

इस ऑपरेशन को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने डेरा डाला हुआ है। इसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों को उस जगह के लिए रवाना किया गया। जैसे ही सुरक्षाबलों की मौजूदगी की भनक नक्सलियों को लगी उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा कर्मियों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं। अभी तक किसी भी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

पिछले महीने 3 सितम्बर को में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 हथियारबंद नक्सली मारे गए थे। पुलिस को इन नक्सलियों के पास से एसएलआर और .303 राइफल सहित हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताते हुए इसे जड़ से खत्म करने की बात कही है। अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम चरण में है।