नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को ये चौथा समन है। ईडी चाहती है कि वो दिल्ली के शराब घोटाला मामले में केजरीवाल से पूछताछ करे। इससे पहले ईडी के 3 समन पर अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे। 30 अक्टूबर 2023 को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन भेजा था। तब अरविंद केजरीवाल ने इसे राजनीतिक तौर पर भेजा गया समन कहा था और ईडी से कहा था कि वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। 18 दिसंबर को ईडी ने केजरीवाल को दूसरा समन भेजा था। तब अरविंद केजरीवाल ने फिर पेश न होने की बात कही थी। वहीं, 22 दिसंबर को तीसरा समन भी केजरीवाल ने राजनीतिक बताते हुए ठुकरा दिया था। हालांकि, केजरीवाल ने ये जरूर कहा कि वो जांच में सहयोग करेंगे। अब ईडी ने उनको चौथा समन भेज दिया है।
अब ईडी क्या करेगी? जानकारों के मुताबिक ईडी के पास अब 3 विकल्प हैं। पहला तो ये कि अगर अरविंद केजरीवाल चौथा समन पाने के बाद भी पेश नहीं होते, तो उनको अगला समन भेजा जाए। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को तो ईडी 7 समन भेज चुकी है, लेकिन वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल के मामले में ईडी के पास ये रास्ता भी है कि वो सीएम आवास जाकर केजरीवाल से पूछताछ करे। ईडी के पास तीसरा विकल्प है कि वो कोर्ट जाकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कराए और उनको गिरफ्तार कर ले। केजरीवाल और उनके साथी वैसे लगातार ये दावा कर ही रहे हैं कि ईडी गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन ईडी ने अब तक केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
खास बात ये है कि दिल्ली का सीएम होने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है। आबकारी विभाग डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया के पास था। उन पर शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर दिल्ली सरकार के खजाने को चपत लगाने का आरोप लगा। ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया और जेल भेजा था। हालांकि, लगातार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और खुद सिसोदिया दावा करते रहे हैं कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ और ईडी व सीबीआई के पास इस संबंध में कोई सबूत नहीं हैं। इसके बाद ईडी ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिसोदिया और संजय सिंह को अब तक तमाम बड़ी अदालतों का चक्कर काटने के बाद भी जमानत नहीं मिल सकी है। अब केजरीवाल की तरफ ईडी की पूछताछ की सुई घूमी हुई है।