newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Abhishek Banerjee: ममता के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए आज का दिन अहम, शिक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ करेगी ईडी

अभिषेक बनर्जी इससे पहले 3 और 9 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। कलकत्ता हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट वो गए थे, लेकिन दोनों ही जगह अभिषेक को राहत नहीं मिली थी। इससे पहले ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 13 सितंबर को अभिषेक बनर्जी से लंबी पूछताछ की थी।

कोलकाता। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए आज का दिन अहम है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनको पूछताछ के लिए तलब किया है। अभिषेक बनर्जी सुबह 11 बजे सॉल्ट लेक स्थित ईडी के दफ्तर इस पूछताछ के लिए जाएंगे। अभिषेक बनर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। इससे पहले भी ईडी ने अभिषेक को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा था। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाकर ईडी ने भी जांच का काम शुरू किया है। शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी पहले ही ममता सरकार में अहम मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है। अर्पिता के फ्लैट से अकूत संपत्ति भी बरामद हुई थी।

abhishek banerjee

शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने कालीघाट के काकू कहे जाने वाले सुजय कृष्ण भद्र को गिरफ्तार किया था। सुजय लिप्स एंड बाउंस नाम की कंपनी का कर्मचारी था। ईडी के मुताबिक सुजय के जरिए शिक्षक भर्ती घोटाले की बड़ी धनराशि का हेर-फेर किया गया। कालीघाट कोलकाता का वो इलाका है, जहां सीएम ममता बनर्जी का भी घर है। इस मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम इसलिए आया है, क्योंकि वो लिप्स एंड बाउंस कंपनी के डायरेक्टर हैं। अभिषेक के पिता और ममता के भाई अमित बनर्जी और उनकी पत्नी लता बनर्जी भी लिप्स एंड बाउंस का हिस्सा हैं। अमित बनर्जी और लता को भी ईडी ने पिछले महीने पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन दोनों पेश नहीं हुए। टीएमसी ने अभिषेक को तलब किए जाने को राजनीतिक साजिश बताया है। बंगाल की मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने विरोधियों को परेशान कर रही है।

partha chaterjee and arpita mukherjee
ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को पहले गिरफ्तार किया था। अर्पिता के फ्लैट से अकूत नकदी और जेवर मिले थे।

अभिषेक बनर्जी इससे पहले 3 और 9 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। कलकत्ता हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट वो गए थे, लेकिन दोनों ही जगह अभिषेक को राहत नहीं मिली थी। इससे पहले ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 13 सितंबर को अभिषेक बनर्जी से लंबी पूछताछ की थी। ईडी इसके अलावा कोयला घोटाला मामले में भी अभिषेक बनर्जी से दिल्ली और कोलकाता में पूछताछ कर चुकी है। एक बार पूछताछ 2021 में दिल्ली और 2022 में कोलकाता में हुई है। कोयला घोटाला मामले में अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी और उनकी बहन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।