newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस के दिग्गज नेता का दावा- पूर्व CJI रंजन गोगोई असम में हो सकते हैं बीजेपी के CM उम्मीदवार

शनिवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि रंजन गोगोई का नाम बीजेपी(BJP) की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में है। मुझे लगता है कि उन्हें असम(Assam) का अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रोजेक्ट किया जा सकता है।’

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भारतीय जनता पार्टी की तरफ से असम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ये कयास खुद में राजनीतिक हलचल पैदा करने के लिए काफी है।

Chief Justice of India Ranjan Gogoi

तरुण गोगोई ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि रंजन गोगोई का नाम बीजेपी की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में है। मुझे लगता है कि उन्हें असम का अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रोजेक्ट किया जा सकता है।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर पूर्व चीफ जस्टिस राज्यसभा जा सकते हैं तो वह बीजेपी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए भी सहमत हो सकते हैं।

Tarun Gogoi Congress Assam CM

उन्होंने कहा कि, ‘सब राजनीति का हिस्सा है। अयोध्या राम मंदिर केस में आए फैसले से बीजेपी रंजन गोगोई से खुश थी। ऐसे में राज्यसभा जाना स्वीकार करके वह धीरे से राजनीति में प्रवेश कर गए। उन्होंने राज्यसभा सदस्यता के लिए मना क्यों नहीं किया? वह बड़ी आसानी से मानवाधिकार आयोग या अन्य अधिकार संगठनों के चेयरमैन हो सकते हैं लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और इसीलिए उन्होंने राज्यसभा की कुर्सी स्वीकार की।’

CJI Ranjan Gogoi

खुद के मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी पर तरुण गोगोई ने कहा कि, ‘मैं राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा। मैं एक सलाहकार के तौर पर काम करना ज्यादा पसंद करूंगा। कांग्रेस में कई योग्य उम्मीदवार हैं, जो यह दायित्व ले सकते हैं।’ हालांकि कांग्रेस के ही कई बड़े नेता गठबंधन बनाने की कोशिश का विरोध कर रहे हैं।