newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Poll: भरोसे लायक हैं एग्जिट पोल या केवल हवा-हवाई? जानें, बीते हिमाचल-गुजरात चुनाव में कितने सटीक साबित हुए थे एग्जिट पोल

बता दें, विगत विधानभभा चुनाव के दौरान जारी हुए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया था कि बीपेपी प्रदेश की 182 सीटों में से 112-116 सीटों पर जीत का पताका फहराएगी, लेकिन जब नतीजों की घोषणा हुई भाजपा ने 99 सीटों पर फतह हासिल की। वहीं, एग्जिट पोल में कांग्रेस द्वारा 65 सीटों पर जीत का पताका फहराने की बात कही गई थी ।

नई दिल्ली। हिमचाल प्रदेश में जहां चुनाव संपन्न हो चुके हैं, तो वहीं गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण की वोटिंग गत एक दिसंबर को संपन्न हो चुकी थी। नतीजों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को होगी। विगत 27 वर्षों से सूबे की कमान बीजेपी के हाथ में है। ऐसे में सूबे में बड़ा सियासी परिवर्तन देखने को मिलता है या बीजेपी की सत्ता बरकरार रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें, चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जमकर प्रचार प्रसार हुआ। किसी ने अपनी उपलब्धियों का बखान किया तो किसी ने दूसरों की खामियों को उजागर कर जनता को अपने पाले में करने का भरसक प्रयास किया।

Amid CAA row, BJP appointments in Northeast

अब जनता किसके पाले में गई है। यह तो अभी बता पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसमें किसको कितनी सीटें मिलने जा रही है। इसका पूरा लेखा-जोखा होगा, लेकिन उससे पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान जारी हुए एग्जिट पोल कितने सटीक साबित हुए थे? क्या उस वक्त जारी हुए एग्जिट पोल हवा हवाई ही साबित हुए या कारगर भी हुए। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें गुजरात के एग्जिट पोल

बता दें, विगत विधानसभा चुनाव के दौरान जारी हुए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया था कि बीजेपी प्रदेश की 182 सीटों में से 112-116 सीटों पर जीत का पताका फहराएगी, लेकिन जब नतीजों की घोषणा हुई भाजपा ने 99 सीटों पर फतह हासिल की। वहीं, एग्जिट पोल में कांग्रेस द्वारा 65 सीटों पर जीत का पताका फहराने की बात कही गई थी, जबकि पार्टी 77 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि सिर्फ एक-दो के आंकड़ों को छोड़ दिया जाए, तो एग्जिट पोल औसतन बिल्कुल सटीक ही साबित हुए हैं। आइए, आगे हिमाचल प्रदेश का सूरतेहाल जानते हैं।

These 4 seats of Gujarat became headache for BJP Congress is sweating on 41 seats - Gujarat Polls: बीजेपी के लिए सिरदर्द बनी गुजरात की ये 4 सीटें, 41 सीटों पर छूट रहे कांग्रेस के पसीने

जानें हिमाचल प्रदेश का हाल

विगत हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दौरान जारी हुए एग्जिट पोल में बीजेपी के बारे में 47 सीटें जीतने की बात कही गई थी, जबकि कांग्रेस द्वारा 22 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था। वहीं जब चुनावी नतीजों की घोषणा हुई तो बीजेपी ने 47 सीट और कांग्रेस ने 43 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस तरह से आप देख सकते हैं कि कुल मिलाकर सभी विधानसभा चुनाव की परिस्थितियों में एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक साबित हो रहे हैं, लेकिन अब सवाल यह है कि इस बार के एग्जिट पोल कितने सटीक साबित होते हैं? यह देखने वाली बात होगी।