newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में भरा पानी? वायरल वीडियो सच्चा या भ्रामक, ये है ग्रांउट रिपोर्ट

Fact Check: कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भ्रामक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भ्रम फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। बीते 2 दिन से राज्य में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते ऑरेंज अर्लट भी जारी कर दिया है। इसी बीच उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के परिसर में पानी भारी की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि महाकाल मंदिर परिसर के अंदर पानी भर गया। जलजमाव के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नंदी हॉल के अंदर पानी पहुंचने की बात कही जा रही है। लोग पानी के बीच से निकलकर जा रहे हैं। सोशल मीडिया में महाकाल मंदिर परिसर के अंदर पानी घुसने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन क्या वाकई में मंदिर परिसर के अंदर पानी भरा हुआ है। इस वायरल वीडियो की सच्चाई अब सामने आ गई है।

जानकारी के मुताबिक मंदिर के अंदर पानी नहीं भरा है। आज प्रातः 03 बजे भस्म आरती भी की गई है। इसके साथ ही 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन भी किए। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिख रहे है। लेकिन इस वीडियो के जरिए श्रद्धालुओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि मंदिर के अंदर पानी भर गया है।

इसी बीच कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भ्रामक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भ्रम फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने जानकारी दी, पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। 21 जुलाई रात्रि में भारी बारिश के चलते मंदिर परिसर में पानी की समस्या हुई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से निकाला जा चुका है।