देश
PM Modi : ‘Fake News’ है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा, सूरजकुंड में आयोजित चिंतन शिविर में बोले पीएम मोदी
PM Modi : गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित गृह मंत्रियों के ‘चिंतन शिविर’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी है।
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज सूरजकुंड में सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने भी भाग लिया, उन्होंने देश के सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को संबोधित करते हुए तमाम बातें कहीं, इसी के साथ गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फर्जी खबरों के खिलाफ जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया को कम करके नहीं आंका जा सकता है और एक छोटी सी फेक न्यूज देश में बड़ा बवाल मचा सकती है। पीएम ने इसी के साथ लोगों से खास अपील करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करने को कहा है। क्योंकि गलत खबरों के जाल में फंस कर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं।
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित गृह मंत्रियों के ‘चिंतन शिविर’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी है। फर्जी समाचार देशभर में एक तूफान ला सकती है। पीएम ने आगे कहा कि हमें लोगों को कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले सोचना होगा, विश्वास करने से पहले सत्यापित करना होगा। वेरीफाइड सोर्स से खबर शेयर करने पर गलत जानकारी दूसरा पहुंचने की संभावना कम हो जाती है।
फेक न्यूज के विषय में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए
सूरजकुंड में आयोजित इस सभा के दौरान पीएम ने कहा कि देश में संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले उन्हें सत्यापित करने के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न तंत्रों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि फर्जी खबरों की तथ्यों की जांच जरूरी है। प्रौद्योगिकी इसमें एक बड़ी भूमिका निभाती है। लोगों को संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले उन्हें सत्यापित करने के तंत्र से अवगत कराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश की आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए यह मीटिंग की जा रही है।