
प्रयागराज। मरहूम माफिया डॉन अतीक अहमद के परिवार और करीबियों ने 71 करोड़ कीमत की वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। न्यूज चैनल एनडीटीवी की खबर के मुताबिक जो संपत्तियां अतीक के परिवार और करीबियों के कब्जे में हैं, उनमें मकान, दुकान और बहुमंजिला इमारत हैं। आरोप ये भी है कि अतीक अहमद के करीबियों और परिजनों ने वक्फ की जमीनों से मिट्टी निकालकर बेच दी। इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने 18 नवंबर 2023 को अतीक के परिवार के 7 लोगों पर केस भी दर्ज किया था।

न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और प्रयागराज के कमिश्नर ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जे की जांच की। जांच में पता चला कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तब मुतवल्ली रहे सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार और करीबियों का वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करा दिया। आरोप है कि मुतवल्ली ने इसके बदले पैसा लिया। जांच में खुलासा होने पर मुतवल्ली पद से सैयद मोहम्मद अशीयम को हटाकर नया मुतवल्ली नियुक्त किया गया। मुतवल्ली वो होता है, जो वक्फ की संपत्तियों की देखभाल करता है। खबर के मुताबिक अतीक अहमद के परिवार के लोगों और करीबियों के कब्जे में रही कुछ वक्फ संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। बाकी पर कार्रवाई जारी है।

न्यूज चैनल ने दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि मुतवल्ली रहे सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक अहमद के परिवार से पैसा लिया और 18 करोड़ कीमत की वक्फ संपत्ति 29 साल 6 महीने के लिए रजिस्टर्ड करा सौंप दी। इसके बाद फर्जी दस्तावेज के जरिए इन संपत्तियों पर कब्जा किया गया। अतीक के मृतक भाई अशरफ के साले मोहम्मद तारिक पर आरोप है कि जीटी रोड पर 2-3 करोड़ की वक्फ संपत्ति कब्जा कर ली। आरोप है कि जीटी रोड पर ही करोड़ों की तमाम और संपत्तियों पर अशरफ और अतीक के रिश्तेदारों का कब्जा है। इनमें अवैध दुकानें और बहुमंजिला रिहायशी इमारत बनाए गए।