newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Poonch Attack: ‘पाकिस्तान से जब तक…’, पुंछ हमले में शहीद हुए 5 जवानों पर फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, जानें क्या कहा?

Poonch Attack: गत गुरुवार को पुंछ हमले के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख मनोज पांडे से संपर्क किया था। बता दें कि मनोज पांडे अभी दिल्ली में हैं, लेकिन अब खबर है कि वो जम्म्मू के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि, वे लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने इस पर विवादित बयान दे दिया है। जिसे लेकर अब राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। दरअसल, फारूक ने कह दिया है कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित मसलों को सुलझाने के लिए वार्ता की पेशकश नहीं की जाती है, तब तक इस तरह के हमले होते रहेंगे, तो इस तरह से फारूक ने इस हमले को उचित ठहराने की कोशिश की है।

farooq abdullah 1

दरअसल, गत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी एंगल सामने आ रहा है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट का नाम सामने आ रहा है, जो कि जैश-ए-मोहम्मद का फ्रंट ग्रुप बताया जा रहा है। बता दें कि गत गुरुवार की शाम को पुंछ इलाके में भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता भी कम थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर पहले गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंककर उसे निशाना बनाया। इस हमले में गाड़ी में सवार पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया, जिसका अभी राजौरी के सैनिक अस्पताल में उपचार जारी है।

बता दें कि रमजान के पाक माह में सेना अपनी गाड़ी में ईंधन लेकर जा रहे थे, लेकिन तभी अज्ञात आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बना लिया। वहीं, अभी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पुंछ इलाके में बीते कुछ दिनों से किसी भी प्रकार की आतंकी घटनाएं नहीं हो रही थी, लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल और मई माह में जम्मू-कश्मीर में जी 20 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से यह नापाक करतूतें की गई हैं। ध्यान रहे कि पाकिस्तान इस बात का पचा नहीं पा रहा है कि आखिर जम्मू-कश्मीर में जी-20 का आयोजन क्यों और कैसे हो रहा है। जाहिर है कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में निवेशक हिस्सा लेंगे और प्रदेश में उद्योग कल कारखाना खोलने पर विचार किया जाएगा जिससे चौतरफा विकास की बयार बहेगी।

 

उधर, गत गुरुवार को पुंछ हमले के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख मनोज पांडे से संपर्क किया था। बता दें कि मनोज पांडे अभी दिल्ली में हैं, लेकिन अब खबर है कि वो जम्मू के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि, वे लगातार संपर्क में बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मामले की जानकारी ली और घटना पर दुख व्यक्त किया। उधर, इस हमले की एनआईए जांच कराने की मांग की जा रही है, ताकि इसके पीछे की वजह तलाशी जा सकें और यह भी सुनिश्चित किया जा सकें कि इस तरह की घटना आगामी जी-20 के आयोजन के मद्देनजर दोबारा ना हो सकें। बता दें कि गोवा में विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग संगठन की बैठक का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा था कि उनके आमंत्रण के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते में जारी तनाव को कम किया जा सकता है, लेकिन अब जिस तरह से पुंछ में पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया है. उससे इसके आसार जन्म लेने से पहले ही दम तोड़ चुके हैं। उधर, खबर है कि बिलावल शंघाई सहयोग संगठन में शिरकत करने के दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

ध्यान रहे कि बीते दिनों जब बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था, तो उस समय जयशंकर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन को अपने यहां प्रश्रय दी हो और संसद पर हमला किया हो, उसे हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। बहरहाल, अब इन तमाम परिस्थितियों के बीच यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आगामी दिनों में जब बिलावल भारत यात्रा पर आते हैं, तो वो भारत के समक्ष किन मुद्दों का जिक्र करते हैं।