newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia : पिता की शिक्षाएं और PM मोदी पर निशाना, देखिए केजरीवाल के नाम 3 पन्नों के खत में मनीष सिसोदिया ने क्या लिखा

Manish Sisodia :दुनिया की कोई ताकत न मुझसे बेईमानी करा सकती है और न ही काम के प्रति मेरी निष्ठा कम कर सकती है। मैं खुद भी चाहकर यह काम नहीं कर सकता हूं। यह बहुत दुखद है कि 8 साल तक लगातार ईमानदारी और सत्य निष्ठा से काम करने के बाद बावजूद मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन ये सारे आरोप झूठ हैं।

नई दिल्ली। आबकारी घोटाले में सीबीआई के चंगुल में फंसने के बाद गिरफ्तार हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब पीएम मोदी को लेकर हमलावर हो गए हैं। मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे तीन पन्नों के इस इस्तीफे में उन्होंने अपने पिता का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- दिल्ली के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि पिछले 8 साल तक दिल्ली सरकार के मंत्री के रूप में मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया। मेरे स्वर्गीय पिता ने मुझे अपना काम हमेशा ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करने की शिक्षा दी थी। मैं वही करता रहा हूं।

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा- जब मैं छठवीं क्लास में पढ़ता था तब मेरे पिता ने मुझे भगवान कृष्ण की एक बहुत ही सुंदर तस्वीर फ्रेम कराकर मेरे बिस्तर के सामने लगाई थी। इस तस्वीर के नीचे उन्होंने एक वाक्य लिखा था- अपने काम को ईमानदारी और निष्ठा से पूर्ण करना सच्ची कृष्ण पूजा से बिल्कुल कम नहीं है।

kejriwal and manish
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ने आगे अपने खत में लिखा- मेरे माता-पिता द्वारा किए गए ऐसे लालन-पालन की बदौलत आज ईमानदारी और निष्ठा मेरे संस्कार में हैं। दुनिया की कोई ताकत न मुझसे बेईमानी करा सकती है और न ही काम के प्रति मेरी निष्ठा कम कर सकती है। मैं खुद भी चाहकर यह काम नहीं कर सकता हूं। यह बहुत दुखद है कि 8 साल तक लगातार ईमानदारी और सत्य निष्ठा से काम करने के बाद बावजूद मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन ये सारे आरोप झूठ हैं। ये आरोप अरविंद केजरीवाल की सच्चाई की राजनीति से घबराए हुए, कायर और कमजोर लोगों की साजिश से से अधिक नहीं है।