newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona In India: इस साल पहली बार एक दिन में 12000 से ज्यादा मिले कोरोना मरीज, चौथी लहर की आशंका!

देश में ज्यादातर मरीजों में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट देखा जा रहा है। कोरोना के लगातार प्रसार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सभी अस्पतालों में चौकस व्यवस्था रखने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों के साथ कोरोना के नए प्रसार के बारे में समीक्षा बैठक भी की थी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना लगातार अपना प्रसार बढ़ाता जा रहा है। इससे चौथी लहर की आशंका पैदा हो गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12591 नए मरीज मिले हैं। ये इस साल सबसे ज्यादा हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 29 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में 1700 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। पड़ोसी राज्य यूपी की राजधानी लखनऊ से 250 से ज्यादा मरीज कोरोना के मिले हैं। संक्रमण के मामले भी एक दिन पहले से 20 फीसदी ज्यादा हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46 फीसदी हो गई है। वहीं, हफ्ते की पॉजिटिविटी रेट भी 5.32 फीसदी पर पहुंची है।

Corona virus

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 230419 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। अब तक कुल 92.48 करोड़ लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। देश में सक्रिय केस अभी 65286 हैं। जबकि, ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 10827 मरीज ठीक हुए हैं। वैक्सीन लगाने का काम एक बार फिर तेज कर दिया गया है। अब तक कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। देश के 95.21 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी और 22.87 करोड़ को बूस्टर डोज दिए गए हैं।

pm modi

देश में ज्यादातर मरीजों में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट देखा जा रहा है। कोरोना के लगातार प्रसार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सभी अस्पतालों में चौकस व्यवस्था रखने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों के साथ कोरोना के नए प्रसार के बारे में समीक्षा बैठक भी की थी। सभी राज्यों ने अपने यहां कोरोना से निपटने के लिए बड़ी तैयारी की है। हालांकि, कम संख्या में मरीजों की मौत से अभी हालात गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिल रहे हैं।