newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बुजुर्ग महिला के होठों पर मुस्कान लेकर आई महिला IPS अधिकारी, किया कुछ ऐसा कई सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वाहवाही

UP: लोगों को पुलिस के पास आने में डर या झिझक महसूस न हो कुछ पुलिस वाले इस दिशा में लगातार अग्रसर हैं। ऐसे में पुलिस की दरियादिली का एक और वाकया सामने आया है। जिसे जानकर आपके होठों पर भी जरुर मुस्कान आ जाएगी।

नई दिल्ली। पुलिस का काम होता हैं जनता की सेवा करना लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग पुलिस के पास जाने से डरते हैं या फिर अगर गाहे-बगाहे भी पुलिस से सामना हो जाए तो लोग आंखे नीची कर चल देते हैं या फिर अपना रास्ता बदल देते हैं। पुलिस लगातार प्रयास करती है कि जनता का प्रशाशन और पुलिस पर भरोसा कायम रहे। लोगों को पुलिस के पास आने में डर या झिझक महसूस न हो कुछ पुलिस वाले इस दिशा में लगातार अग्रसर हैं। ऐसे में पुलिस की दरियादिली का एक और वाकया सामने आया है। जिसे जानकर आपके होठों पर भी जरुर मुस्कान आ जाएगी।

दरअसल मामला उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र की है। जहां खेड़ी गांव में एक नूरजहां नाम की विधवा पैसा न होने के कारण बिना बिजली कनेक्शन के अंधेरे में अपना जीवन बिता रही थी।

जब ये बात वहां की महिला आईपीएस अनुकृति शर्मा को पता चली तो अनुकृति शर्मा ने वहां के विद्युत विभाग के अधिकारीयों से संपर्क किया और इस विधवा महिला नूरजहां के घर की बिजली के कनेक्शन का भुगतान अपनी जेब से कर उसके घर बिजली की सुविधा दिलवाई।

अनुकृति ने इस महिला के घर में एक पंखा और एक बल्ब लगवाकर  इनके घर को रौशन कर दिया। महिला की झोपडी में जैसे ही बिजली से रौशनी हुई उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

आईपीएस अनुकृति शर्मा के इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। बुजुर्ग महिला झोपडी में खड़ी अपने रौशन घर को देख खिलखिला रही है। महिला के इस वीडियो को इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहें हैं। साथ ही अनुकृति को लोग खूब सारी दुआएं दे रहे हैं।