newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railways: उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सौगात, UP के इन प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी

North Railways: बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) जाने के लिए यात्रियों को 04090/04089 आनंद विहार(Anand VIhar) टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल  की सौगात दी गई है जो(सप्ताह में 03 दिन)- 21.10.2020 से 30.11.2020 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

नई दिल्ली। कोरोना काल के चलते पटरी से उतरी भारतीय रेलवे (Indian Railways) को अब धीरे-धीरे रफ्तार मिल रही है। इसका असर यात्री ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि रेलवे अब अपनी सेवा धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। कोरोना काल के बीच त्योहारी सीजन पड़ने के कारण रेलवे यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रख रहा है और इसीलिए दशहरा और दिवाली को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) विभिन्न गंतव्यों के लिए कई स्पेशल रेलगाड़ियां (Special Trains) चलाने का फैसला किया है। इसका अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी होने वाला है। बता दें कि रेलवे करीब 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा जो यूपी के गोरखपुर, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ होते हुए गुजरेंगी। इन ट्रेनों में रेलगाड़ी संख्या 4998/04997 बठिण्डा- वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्‍पेशल रेलगाड़ी 25.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक रविवार को बठिण्डा से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

indian-railways

वहीं यही गाड़ी वापसी में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। वातानुकूलित-3 टियर, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04998/04997 बठिण्डा- वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथ सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

indian railways

बता दें कि 04612/04611 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 04612 सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 25.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यही गाड़ी वापसी में 04611 27.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा 04422/04421 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 3 दिन) और 04422 स्पेशल रेलगाड़ी 21.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 8.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04421 स्पेशल रेलगाड़ी 22.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को लखनऊ से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 04417/04418 पुणे-हज़रत निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 04417 एक्सप्रेस 22.10.2020 से 26.11.2020 तक प्रत्‍येक गुरुवार को पुणे से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। वापसी में 04418 एक्सप्रेस 20.10.2019 से 24.11.2019 तक प्रत्येक मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 09.25 बजे पूणे पहुंचेगी। ये लोनावाला, कल्याण, वसई रोड़, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।

बिहार के भागलपुर जाने के लिए यात्रियों को 04090/04089 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल  की सौगात दी गई है जो(सप्ताह में 03 दिन)- 21.10.2020 से 30.11.2020 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 22.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेंगी. ये अलीगढ़ जं, टुंडला जं, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पण्डित दीन दयाल उपाध्‍याय, दिलदार नगर, बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, बिहता, दानापुर, पटना, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

Indian Railway
04012/04011 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 02 दिन)- 20.10.2020 से 27.11.2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इसकी वापसी 21.10.2020 से 28.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जोगबनी से रात्रि 8.00 बजे होगी और ये अगले दिन रात्रि 09.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, दिलदार नगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जं, नौगछिया, कटिहार, पूणिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।