newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sitharaman On Adani: ‘हमने नहीं, विपक्ष की राज्य सरकारों ने अदानी को दिए हैं प्रोजेक्ट’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का पलटवार

वित्त मंत्री सीतारमन ने कहा कि अदानी ग्रुप को राजस्थान, केरल, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में विपक्षी सरकारों ने प्रोजेक्ट्स दिए हैं। आज जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां उससे पहले की सरकारों ने भी अदानी ग्रुप को प्रोजेक्ट्स दिए।

नई दिल्ली। अदानी मामले में विपक्ष जहां मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं, सरकार ने भी विपक्ष को पलटवार कर घेरने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने रविवार को अदानी मामले में विपक्ष पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप को सरकार की तरफ से कोई भी मदद नहीं दी गई है। खुले टेंडर के मुताबिक अदानी को सरकार ने प्रोजेक्ट्स दिए हैं। विपक्ष की तरफ से मच रहे हंगामे को निर्मला सीतारमन ने दोहरापन भी बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ विपक्ष हंगामा मचा रहा है, लेकिन अदानी ग्रुप को विपक्ष ने अपने शासन वाले राज्यों में बंदरगाह और अन्य प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए जमीन दी है।

NIRMALA3

टाइम्स नाउ चैनल से खास बातचीत में निर्मला सीतारमन ने कहा कि मोदी सरकार कोई भी प्रोजेक्ट वैश्विक खुले टेंडर के जरिए देती है। उन्होंने कहा कि मैं साफ शब्दों में कहना चाहती हूं कि सरकार ने अदानी ग्रुप को कोई सुविधा नहीं दी है। वित्त मंत्री सीतारमन ने कहा कि अदानी ग्रुप को राजस्थान, केरल, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में विपक्षी सरकारों ने प्रोजेक्ट्स दिए हैं। आज जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां उससे पहले की सरकारों ने भी अदानी ग्रुप को प्रोजेक्ट्स दिए।

Gautam Adani

निर्मला सीतारमन ने विपक्ष को इस मामले में संसद में चर्चा की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि अभी सत्र चल रहा है। विपक्ष को संसद में बैठना चाहिए। सदन में आकर चर्चा करनी चाहिए। इसकी जगह विपक्षी सांसद लगातार संसद में हंगामा कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हम चर्चा से नहीं भाग रहे हैं। विपक्ष ही इससे बचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाजार संबंधी नियामक अदानी ग्रुप के मामले में नजर रख रहे हैं। बता दें कि इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कहा था कि अदानी ग्रुप के मामले से सरकार का कोई लेना देना नहीं है।