Nirmala Sitharaman On Rahul: ‘चीन से अपने समझौते का खुलासा क्यों नहीं करते?’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राहुल गांधी पर निशाना
दरअसल, राहुल गांधी ने चीन के मसले पर मोदी सरकार को घेरा था। राहुल ने आरोप लगाया ता कि चीन से तनातनी के मसले पर सरकार के पास रणनीति का अभाव है और वो लगातार झूठ बोल रही है। राहुल गांधी ने ऐसा बयान देने के अलावा ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। पीएम मोदी पर भी राहुल ने कटाक्ष किया था।
मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के मसले पर राहुल गांधी पर पलटवार किया है। निर्मला सीतारमण ने मुंबई में सोमवार को कहा कि राहुल गांधी जब 56 इंच वाला ताना सरकार पर मारते हैं, तो उनको शर्म आनी चाहिए। सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी को नहीं पता कि उन्होंने (राहुल गांधी) चीन वालों के साथ किस बारे में समझौता किया था। सीतारमण ने कहा कि न आप, न हम और न कोई और जानता है कि राहुल गांधी और चीन के साथ समझौते में क्या था? वित्त मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी चीनियों के साथ अपने समझौते की बातें सामने क्यों नहीं लाते? उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि इस बारे में आपको राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहिए।
He (Rahul Gandhi) should be ashamed of taunting about ’56 inches’, especially when no one knows what agreement he had signed with the Chinese people. Neither you nor we nor anyone else knows what was on that agreement. You (journalists) should ask him this question, also why he…
— ANI (@ANI) May 30, 2023
निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर चीन के साथ डोकलाम पर तनातनी के दौरान भारत में चीन के राजदूत से मुलाकात को लेकर भी निशाना साधा। वित्त मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को चीन के मसले पर भारत सरकार को ताना मारने में शर्म आनी चाहिए। उनको चीन के राजदूत ब्रीफ करते हैं। वो इस मामले में हमारे पीएम की बात नहीं सुनते हैं। जब भी पीएम चीन के मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखते हैं, तो कांग्रेस के नेता या तो वॉकआउट कर जाते हैं या पीएम के बयान में बाधा पैदा करने के लिए ऊंची आवाज में बोलने लगते हैं।
दरअसल, राहुल गांधी ने चीन के मसले पर मोदी सरकार को घेरा था। राहुल ने आरोप लगाया ता कि चीन से तनातनी के मसले पर सरकार के पास रणनीति का अभाव है और वो लगातार झूठ बोल रही है। राहुल गांधी ने ऐसा बयान देने के अलावा ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि देश की सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा था कि श्रीमान 56 इंच डर गए हैं। राहुल ने ये बयान भी दिया था कि चीन के सैनिक हमारे जवानों को पीट रहे हैं, लेकिन एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एलएसी पर भारत के वीर जवान चीन के सैनिकों को पीटकर भगाते दिख रहे थे।