newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kaali Poster Controversy: ‘काली’ पर आपत्तिजनक बयान देना महुआ मोइत्रा को पड़ा महंगा, हुई FIR दर्ज

Kaali Poster Controversy: जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान काली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मां काली को मदिरा और मास स्वीकार करने वाली देवी बता डाला था।

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई पर नेताओं से लेकर आम जनता का आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है। वहीं काली के बढ़ते बवाल के बीच अब ट्विटर ने भी सख्ती दिखाते हुआ लीना मणिमेकलई के विवादित ट्विटर पोस्ट को हटा दिया है। फिल्म के विवादित पोस्टर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने टिप्पणी की थी और सपोर्ट किया था। जिसके बाद पार्टी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया। आपको बता दें, फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को धूम्रपान करते हुए दर्शाया गया था। इसके अलावा पोस्टर में उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिख रहा है।

kaali

इसी बीच अब मां काली पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करना टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को महंगा पड़ गया है। दरअसल उनके खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में FIR दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा खबर ये भी है कि कोलकाता के बाउ बाजार थाने में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान काली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मां काली को मदिरा और मास स्वीकार करने वाली देवी बता डाला था।

mamata banerjee and mahua moitra

वहीं महुआ मोइत्रा के बयान के बाद राजनीति में भूचाल सा आ गया। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए है और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे है। बता दें कि इससे पहले उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने महुआ के बयान से किनारा कर लिया था। जिसके बाद नाराज महुआ मोइत्रा ने पार्टी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया था।

TMC MP Mahua Moitra

जानिए क्या कहा था मां काली को लेकर महुआ मोइत्रा ने…

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर का समर्थन करते हुए कहा था कि, ”काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। लोगों की अलग अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है।”