newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIR In Disha Salian Murder Case : दिशा सालियान मर्डर केस में एफआईआर, आरोपियों में आदित्य ठाकरे, डीनो मोरिया, रिया चक्रवर्ती समेत और लोगों के नाम

FIR In Disha Salian Murder Case : परमबीर सिंह और सचिन वाझे नाम के दो अन्य लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। परमबीर सिंह पर इस मामले को कवरअप करने का आरोप है। वकील नीलेश ओझा के मुताबिक परमबीर केस को कवरअप करने का मुख्य मास्टर माइंड है, उसने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आदित्य ठाकरे को बचाने का प्रयास किया।

नई दिल्ली। मुंबई के चर्चित दिशा सालियान मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपने वकील नीलेश ओझा के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराई है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता डीनो मारियो, सूरज पंचोली, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इस केस में आरोपी हैं। परमबीर सिंह और सचिन वाझे नाम के दो अन्य लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। परमबीर सिंह पर इस मामले को कवरअप करने का आरोप है। वकील नीलेश ओझा के मुताबिक परमबीर केस को कवरअप करने का मुख्य मास्टर माइंड है, उसने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आदित्य ठाकरे को बचाने का प्रयास किया।

वकील नीलेश ओझा ने कहा, आज हमने सीपी ऑफिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जेसीपी क्राइम ने इसे स्वीकार कर लिया है। इस शिकायत को स्वीकार किया जाना ही कानूनी रूप से यह अब एफआईआर है। उन्होंने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक हमने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सीधे लिखित में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ओझा ने बताया कि केस से जुड़े सभी विवरण एफआईआर में हैं। एनसीबी के जांच पत्र से साबित होता है कि आदित्य ठाकरे एक ड्रग कारोबार में शामिल थे और उस विवरण का उल्लेख इस एफआईआर में किया गया है।

रिया चक्रवर्ती और सूरज पंचोली (फाइल फोटो)

दिशा सालियान बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। सुशांत की मौत से 6 दिन पहले जून 2020 को मलाड में एक बिल्डिंग के 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। दिशा सालियान के पिता ने उनकी बेटी की मौत को हत्या बताया था और जांच की मांग उठाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मामले में आदित्य ठाकरे और अन्य बड़े लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। दिशा सालियान के पिता ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है।