नई दिल्ली। बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां किऊल जंक्शन पर खड़ी पटना-झारखंड ईएमयू ट्रेन में अचानक आग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और कई डिब्बे चपेट में आ गए। आग की खबर लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद यात्रियों ने किसी तरह से ट्रेन से उतरकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। वहीं प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में आग को देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों में भी दहशत भर गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन में आग लगने की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
#WATCH | Lakhisarai, Bihar: Fire breaks out in the coaches of a Patna-Jharkhand passenger train. Efforts are underway to douse off the fire. Details are awaited. pic.twitter.com/GMg3SRMyTP
— ANI (@ANI) June 6, 2024
राहत की बात यह है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी, इसलिए इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। अगर ट्रेन चल रही होता तो ये हादसा और भयानक हो सकता था जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में आग कैसे लगी इस बाबत भी अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी तरह की घटना दिल्ली में हो चुकी है। दिल्ली के सरिता विहार में 3 जून को ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में भीषण आग लग गई थी। यह ट्रेन दिल्ली से आगरा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन ओखला रेलवे स्टेशन के पास हरकेश नगर पहुंची, अचानक ही उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जो बाद में फैलते हुए एक डिब्बे से दूसरे डिब्बों तक पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।