newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद के धुलियान में उपद्रवियों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की, 2 बच्चों के घायल होने की खबर; बीजेपी ने 400 से ज्यादा हिंदुओं के पलायन का दावा किया

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में शुक्रवार की दोपहर भीड़ ने वक्फ एक्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया था। जिसे खुलवाने की पुलिस ने कोशिश की थी। जिसके बाद हिंसा शुरू हुई थी। सुती, शमशेरगंज में तमाम दुकानों और मकानों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया। धुलियान और लालगोला में भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों समेत तमाम वाहनों को भी फूंक दिया था। हिंसा के दौरान पिता और बेटे की जान भी चाकू मारकर की गई थी।

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत के बाद रविवार को भी फायरिंग की खबर है। खबरों के मुताबिक मुर्शिदाबाद के धुलियान में बीएसएफ के जवानों पर उपद्रवियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में 2 बच्चों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा दो दुकानों में आगजनी की अपुष्ट खबर भी मिली है। इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा पहले से तैनात बीएसएफ के 300 जवानों के अतिरिक्त 5 और कंपनी केंद्रीय बल भी लगाए गए हैं। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार रविवार की सुबह मुर्शिदाबाद पहुंचे थे और वहां पुलिस अफसरों के साथ बैठक के अलावा हिंसा प्रभावित इलाकों में भी गए थे। हिंसा के संबंध में 150 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

मुर्शिदाबाद में शुक्रवार की दोपहर भीड़ ने वक्फ एक्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया था। जिसे खुलवाने की पुलिस ने कोशिश की थी। जिसके बाद हिंसा शुरू हुई थी। सुती, शमशेरगंज में तमाम दुकानों और मकानों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया। धुलियान और लालगोला में भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों समेत तमाम वाहनों को भी फूंक दिया था। हिंसा के दौरान पिता और बेटे की जान भी चाकू मारकर की गई थी। 10 पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुए थे। पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि हिंसा के बाद धुलियान से 400 से ज्यादा हिंदू पलायन कर गए हैं।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद के तमाम इलाकों में हिंसा की घटनाओं के बाद शनिवार को बयान जारी किया था। ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि वक्फ एक्ट केंद्र सरकार ने पास किया है। ऐसे में केंद्र सरकार से ही जवाब मांगा जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने ये भी लिखा था कि उनकी सरकार राज्य में नया वक्फ एक्ट लागू नहीं होने देगी। उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो शांति बनाए रखे। वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी की अर्जी पर इलाके में केंद्रीय बल लगाने का आदेश दिया था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से इनकी मांग की थी। केंद्रीय गृह सचिव ने पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और डीजीपी से बात कर जरूरत होने पर और मदद देने की पेशकश की है।