newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ateeq Ahmad Killed: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ पर 3 हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों की मौत

रात करीब 9 बजे पुलिस की टीम अतीक और अशरफ को लेकर कसारी-मसारी के खंडहर में गई थी। वहां से अतीक और अशरफ ने 2 विदेशी पिस्टल और 58 कारतूस बरामद कराए थे। कसारी-मसारी से अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंची ही थी कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के बाहर अभी थोड़ी देर पहले बाइक सवार कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों की फायरिंग से अतीक और अशरफ को कई गोलियां लगीं। इससे दोनों की मौत होने की खबर है। अतीक और अशरफ को मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। रात करीब 9 बजे पुलिस की टीम अतीक और अशरफ को लेकर कसारी-मसारी के खंडहर में गई थी। वहां से अतीक और अशरफ ने 2 विदेशी पिस्टल और 58 कारतूस बरामद कराए थे। कसारी-मसारी से अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची ही थी कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटनास्थल से तमाम खोखे और पिस्टल भी मिली है।

ateeq and ashraf killed
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के शव।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं। अतीक के माथे पर गोली लगी। अशरफ को भी कई गोलियां लगीं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुल मिलाकर 10 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में मान सिंह नाम के एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। हमलावरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वीडियो के मुताबिक अतीक और अशरफ से मीडिया सवाल पूछ रही थी। अतीक और अशरफ जवाब दे रहे होते हैं, तभी हमलावर फायरिंग कर देते हैं। अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी जाती है। अशरफ पर भी कई गोलियां चलती हैं। दोनों वहीं गिर पड़ते हैं। बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर पत्रकारों के तौर पर करीब पहुंच गए थे। देखिए लाइव वीडियो कि कैसे अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की गई।

अतीक के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर गुलाम को आज ही प्रयागराज पुलिस की मौजूदगी में प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान और एक अन्य कब्रिस्तान में दफनाया गया था। इसके तुरंत बाद ही आज रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस की मौजूदगी में हमलावर मौत के घाट उतार देते हैं। पुलिस की एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें हमलावरों से पूछताछ कर रही हैं। बैलेस्टिक टीम ने पिस्टल और कारतूस के खोखे मौके से उठाए हैं। जिनकी मिलान की जा रही है।